प्रदेशभर में उमस और चिपचिपी गर्मी से तापमान में सामान्य से दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सर्वाधिक तापमान हरदोई में 38.5 डिग्री और बस्ती में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश का न्यूनतम तापमान सोनभद्र में 25 डिग्री और झांसी में 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस तारीख को होगी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की परीक्षा, कुल 1468 पदों पर भर्ती
आगामी सप्ताह पूरे प्रदेश में होगी बारिशआगामी सप्ताह भर प्रदेश में बारिश रहेगी। लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार को हल्की और मंगलवार से मध्यम बारिश के आसार हैं। साथ ही कई जिलों में तेज हवा के साथ बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बदायूं, बरेली, एटा, अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल, गौतमबुद्घनगर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सिद्घार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और इसके आसपास कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है।