पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक के मुताबिक बीती देर रात रेस्टोरेंट बन्द होने के बाद लगभग 11.30 बजे सात-आठ लोग रेस्टोरेंट में खाना खाना के लिए पहुंचे थे। नशे में धुत लोगों ने खाना खिलाने को कहा, जिस पर रेस्टोरेंट मालिक ने कहा कि खाना खतम होने के बाद रेस्टोरेंट का किचन बन्द हो गया है। पीड़ित के मुताबिक दबंग जबरन खाना खिलाने की मांग करने लगे और रेस्टोरेंट मालिक को भी बाहर आने के लिए दबाव भी बनाने लगे। लेकिन जब रेस्टोरेंट मालिक पिता-पुत्र बाहर नहीं गए तो दबंग रेस्टोरेंट के अंदर घुस गए और मारपीट के साथ तोड़फोड़ शुरु कर दी। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।
बता दें कि लगभग चार माह पहले भी धोबी घाट चौराहे पर एक रेस्टोरेंट में इसी तरह दबंगों का कहर एक वेटर पर टूटा था। खाना खत्म होने के बाद पहुंचे दबंगों ने वेटर के खाना देने से इंकार करने पर उसे रेस्टोरेंट से बाहर घसीट लिया था और जमकर डण्डे और लात जूतों से पीटा था। लेकिन पुलिस इस मामले में भी कार्रवाई नहीं कर पायी थी। जिससे चलते शहर में दबंगों के हौसले बढ़े हुए हैं और लगातार इस तरह की घटनायें हो रही है।