भाजपा महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता की अगुवाई में सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के आसपास सड़कों पर सफाई अभियान चलाया गया।दुकानों और राहगीरों से पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के संकल्प को देश भर में लोगों ने स्वीकार किया और घर घर का यह अभियान बना दिया ।
इसे भी पढ़ें-BIG news :यूपी पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, इस शहर में चौबीस घंटे में 105 अपराधी को पकड़ा
अवधेश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन विशेष तरह से मनाया जा रहा है वहीं यहां पूरा सप्ताह जन्मदिन को समर्पित होगा जिसमें भाजपा संगठन जल्द ही दिव्यांग बच्चों को गोद लेगा। रक्तदान करके यह सप्ताह मनाएगा। उन्होंने कहा देश भर में दिव्य -भव्य कुंभ का आयोजन सफल करा कर प्रधानमंत्री ने इस शहर को बड़ा सम्मान दिलाया। सदियों से आस्था वाली संगम नगरी को दुनियां भर में नई पहचान दिलाई जिसके लिए प्रयागराज के प्रधानमंत्री के आभारी है और उनके दीर्घायु होने की कामना करते है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ के समापन के दौरान प्रयागराज में स्वछग्रहीयों का पांव पखार कर देश भर में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने वाले स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कर देश भर में सुर्खियां बटोरी थी।और देश भर में समानता का बड़ा सम्मान दिया।इसके साथ ही भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी शहर के अलग -अलग हिस्सों में मिठाइयाँ बाटी मंदिरों में प्रसाद चढ़ा कर प्रधानमंत्री के स्वस्थ रहने की कमाना की।