रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहे से काटजू रोड की तरफ आने वाले वाहनों को मरकरी चौराहा एवं जानसेनगंज चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा । जानसेनगंज चौराहे से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों का चमेलीबाई धर्मशाला व रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहे की ओर डायवर्ट किया जायेगा । पुराना जी टी रोड नरुल्ला रोड क्रासिंग से नखास कोहना की तरफ आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन चौराहा एवं शौकत अली तिराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा । एससीबोस रोड जी टी रोड चौराहे से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को जानसेनगंज चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा । रानी मंडी से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को अतरसुइया गोल पार्क होकर दरियाबाद की ओर डायवर्ट किया जायेगा । भारती भवन से लोकनाथ एवं लोकनाथ से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को कोठापार्चा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।अजंता सिनेमा चौराहा जीरो रोड घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों का चमेलीबाई धर्मशाला एवं विवेकानन्द मार्ग की ओर डायवर्ट किया जायेगा । शाहगंज चौराहे से ठठेरी बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहा एवं जानसेनगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। रामबाग बस स्टैण्ड चौराहे से ईदगाह एवं चंद्रलोक सिनेमा की तरफ आनेवाले वाहनों को कोठापार्चा एवं रामबाग लेबर तिराहा बैरहना की ओर डायवर्ट किया जायेगा । रामबाग सुन्दरम टावर चौराहा से जानसेनगंज की तरफ आने वाले वाहनों को रामबाग फ्लाई ओवर मेडिकल चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा । कोठापार्चा से लोकनाथ की ओर आने वाले वाहनों को गऊगाट की ओर डायवर्ट किया जायेगा । पुलिस चौकी बहादुरगंज की तरफ से ईदगाह एवं कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को कोठापर्चा चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा । लोकसेवा आयोग चौराहा से धोबीघाट चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को म्योहाल चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा जो म्योहाल धोबीघाट विवेकानन्द चौराहा होकर कानपुर रोड पर जायेंगे । हिन्दू हास्टल चौराहा से लोकसेवा आयोगचौराहा धोबीघाट चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को लोकसेवा आयोग चौराहे से डायवर्ट किया जायेगा जो म्योहाल चौराहा हो कर जायेंगे ।