scriptप्यार के चक्कर में पाकिस्तान पहुंचा युवक, बना मुसलमान, वीडियो कॉल पर बोला-भारत नहीं आऊंगा | UP News Badal Babu reached Pakistan became Muslim for Sana Rani | Patrika News
अलीगढ़

प्यार के चक्कर में पाकिस्तान पहुंचा युवक, बना मुसलमान, वीडियो कॉल पर बोला-भारत नहीं आऊंगा

UP News: प्यार के चक्कर में अलीगढ़ का युवक सरहद पार कर भारत से पाकिस्तान पहुंच गया। इसके बाद उसने अपने मां-बाप से बात की और कहा कि वह इस्लाम कुबूल कर चुका है और भारत वापस नहीं आएगा।

अलीगढ़Jan 25, 2025 / 03:02 pm

Sanjana Singh

UP News

UP News

UP News: “मैं सना के बिना रह नहीं सकता, उसकी कुछ मुश्किलें ऐसी थीं, इसलिए यहां (पाकिस्तान) आ गया, शायद अब कभी भारत न आ सकूं, मैं कुछ कर भी लूं तो रोना नहीं, आप लोगों की बहुत याद आती है, अब इस्लाम कबूल कर लिया है।” अलीगढ़ के बादल बाबू ने यह बात शुक्रवार को पाकिस्तान की अदालत में पेशी के बाद अपने माता-पिता से वीडियो कॉल पर कही। यह कॉल उनके वकील ने कराई थी। आपको बता दें कि बादल बाबू को 27 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान की सीमा में बिना वैध दस्तावेजों के प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया था।

अलीगढ़ के रहने वाले हैं बादल बाबू

दरअसल, बादल बाबू अलीगढ़ की तहसील अतरौली के बरला इलाके के खिटकवारी गांव के रहने वाले हैं और वो निवासी कृपाल सिंह के बेटे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान पुलिस ने बादल को पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन में 21 वर्षीय सना रानी के माउंग गांव से गिरफ्तार किया था। यह गांव लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर है। बादल बाबू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। शुक्रवार को जब बादल बाबू को अदालत में पेश किया गया, तो उनके वकीलों, कैसर इस्लाम और हम्माद, ने पैरवी की। पेशी के बाद, अदालत से बाहर आने पर वकीलों ने वीडियो कॉल के जरिए बादल बाबू की उनके माता-पिता से बात कराई।
यह भी पढ़ें

50 हिन्दू परिवारों की हुई घरवापसी, गार्गी कन्या गुरुकुल में हुआ स्वागत यज्ञ, जानें क्या है पूरा मामला

 

बादल बाबू की रिहाई की परिजनों को अब भी उम्मीद

पाकिस्तान में गिरफ्तार अलीगढ़ के बादल बाबू की रिहाई को लेकर उनके परिजन अब भी आशान्वित हैं। परिवार ने पाकिस्तान में अधिवक्ता नियुक्त कर उनके पक्ष में सभी जरूरी दस्तावेज ईमेल के जरिए भेज दिए हैं। शुक्रवार, 24 जनवरी को पाकिस्तान की अदालत में बादल बाबू की पेशी हुई, हालांकि अगली सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है। पेशी के बाद, जब बादल बाबू ने वीडियो कॉल पर अपने माता-पिता से बात की, तो उन्होंने भारत वापस न आने की बात कही। इसके बावजूद उनके पिता कृपाल सिंह को अपने बेटे की रिहाई की पूरी उम्मीद है। परिवार का मानना है कि सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बादल बाबू को रिहा कर भारत लौटने का मौका मिलेगा।

Hindi News / Aligarh / प्यार के चक्कर में पाकिस्तान पहुंचा युवक, बना मुसलमान, वीडियो कॉल पर बोला-भारत नहीं आऊंगा

ट्रेंडिंग वीडियो