scriptPriya Saroj से सगाई की खबरों के बीच Rinku Singh ने शेयर की दिल की बात, लिखा- उम्मीद नहीं… | Rinku Singh New Post Viral amidst news of engagement with Priya Saroj | Patrika News
अलीगढ़

Priya Saroj से सगाई की खबरों के बीच Rinku Singh ने शेयर की दिल की बात, लिखा- उम्मीद नहीं…

Rinku Singh New Post: क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्द सांसद प्रिया सरोज के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसी बीच, उनकी नई पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

अलीगढ़Jan 21, 2025 / 01:57 pm

Sanjana Singh

Rinku Singh and Priya Saroj

Rinku Singh and Priya Saroj

Rinku Singh and Priya Saroj: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्द ही समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ सात फेरे लेंगे। हाल ही में, उनकी सगाई की खबरों से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। हालांकि, रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की खबरें सच नहीं है, लेकिन यह तय है कि संसद सत्र के बाद दोनों की सगाई होगी। इस बात की पुष्टि प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने की है। इसी बीच, रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने दिल की बात स्टोरी के जरिए शेयर की है। 

रिंकू सिंह का नया पोस्ट वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ने एक नई पोस्ट अपने स्टोरी में शेयर की है। इस पोस्ट में लिखा हुआ है, “उम्मीद नहीं विश्वास है जो होगा अच्छा होगा।” सूत्रों के मुताबिक, मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह पहले से ही एक दूसरे से बातचीत करते थे और पसंद भी करते थे। प्रिया के परिवार के मुताबिक, दोनों के बीच पहले से करीबी संबंध थे, लेकिन रिंकू सिंह की इच्छा थी कि जब तक प्रिया के पिता अपनी सहमति नहीं देंगे, वह शादी नहीं कर सकते।
Rinku Singh New Post

13 फरवरी के बाद होगी सगाई

सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि दोनों की शादी के बारे में दोनों परिवारों में बात चल रही है। प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई लखनऊ में आयोजित की जाएगी। संसद सत्र 30-31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा, जिसके बाद सगाई और शादी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

क्रिकेटर संग शादी करने वाली जौनपुर की दूसरी बेटी बनेंगी Priya Saroj, 13 फरवरी के बाद होगी सगाई

कैसे हुआ प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की जान पहचान?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की पहले से ही जान-पहचान थी। दरअसल, प्रिया की सहेली के पिता क्रिकेटर हैं, जिनके माध्यम से दोनों पहली बार मिले। आपको बता दें कि प्रिया सरोज ने साल 2024 में उत्तर प्रदेश के मछलीशहर सीट से लोकसभा चुनाव जीता था। 

Hindi News / Aligarh / Priya Saroj से सगाई की खबरों के बीच Rinku Singh ने शेयर की दिल की बात, लिखा- उम्मीद नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो