scriptशहीद के अंतिम दर्शन को लेट पहुंचे मंत्री, डेढ़ घंटे तक रुकी पैरा ट्रूपर सचिन लौर की अंत्येष्टि | Sachin Laur funeral halt for one and a half hour Minister arrived late | Patrika News
अलीगढ़

शहीद के अंतिम दर्शन को लेट पहुंचे मंत्री, डेढ़ घंटे तक रुकी पैरा ट्रूपर सचिन लौर की अंत्येष्टि

यमुना एक्सप्रेसवे पर जब सेना की गाड़ी शव लेकर पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों ने तिरंगा यात्रा के साथ-साथ रास्ते में भारत माता की जय, बलिदानी सचिन अमर रहे के नारे भी लगाए।

अलीगढ़Nov 25, 2023 / 01:38 pm

Sanjana Singh

sachin_laur.jpg
जम्मू के राजौरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सचिन लौर का पार्थिव शरीर 24 नवंबर को उनके गांव पहुंचा। इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। इसके बाद पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए गांव के शमशान घाट पर ले जाया गया। इसी बीच मंत्री के पहुंचने की सूचना आई और उनके पहुंचने तक शहीद की अंत्येष्टि करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही।
मंत्री की वजह से रुका शहीद का अंतिम संस्कार
दरअसल, 24 नवंबर को सचिन लौर का पार्थिव शरीर उनके गांव नगरिया गौरौला पहुंचा। अंतिम दर्शन के बाद जब पार्थिव शरीर को शमशान घाट पर ले जाया जा रहा था, तब अलीगढ़ जिले के प्रभारी एवं गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पहुंचने की सूचना आई। उनके वहां पहुंचने तक करीब डेढ़ घंटे तक शहीद सचिन लौर का अंतिम संस्कार रुकी रही।

यह भी पढ़ें

प्रयागराज में हुआ उदयपुर जैसा कन्‍हैयालाल कांड, चापड़ से काटी कंडक्टर की गर्दन, Video देख सहम जाएंगे आप

अंतिम सलामी पर आंखें हुई नम
इससे पहले यमुना एक्सप्रेसवे पर जब सेना की गाड़ी शव लेकर पहुंची, तो वहां बड़ी संख्या में लोग शहीद सचिन के पार्थिव शरीर के साथ तिरंगा लेकर बढ़े। तिरंगे के साथ-साथ रास्ते में भारत माता की जय, बलिदानी सचिन अमर रहे के नारे लगते रहे। जब शवयात्रा शमशान पहुंची तो सैनिकों की टुकड़ी ने सचिन लौर को अंतिम सलामी दी। इस दौरान सांसद सतीश गौतम, राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष श्यौराज सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी देहात पलाश बंसल, सीडीओ आकांक्षा राणा और पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Hindi News / Aligarh / शहीद के अंतिम दर्शन को लेट पहुंचे मंत्री, डेढ़ घंटे तक रुकी पैरा ट्रूपर सचिन लौर की अंत्येष्टि

ट्रेंडिंग वीडियो