अलीगढ़

‘महाकुंभ में आग ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी…’ पत्र लिखकर दी धमकी, लगाए पाकिस्तान-फिलिस्तीन के नारे

Mahakumbh 2025 Fire Tragedy: अलीगढ़ में एबीवीपी कार्यालय के दरवाजे पर धमकी भरा पत्र मिला। इस पत्र में संघ और भाजपा के खिलाफ धमकी भरे मैसेज लिखे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अलीगढ़Jan 23, 2025 / 02:38 pm

Sanjana Singh

Mahakumbh 2025 Fire Tragedy

Mahakumbh 2025 Fire Tragedy: अलीगढ़ विश्वविद्यालय को धमकी भरे मेल मिलने के बाद अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यालय पर भी धमकी भरा पत्र मिला है। एबीवीपी कार्यालय के दरवाजे में दो पर्चे फंसे हुए पाए गए, जिनमें संघ और भाजपा को लेकर धमकी दी गई थी। पत्र में यह साफ उल्लेख था कि कुंभ की आग की घटना केवल एक ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है।

संगठन ने पुलिस को दी जानकारी

पत्र मिलने पर एबीवीपी कार्यकर्ता हैरान हो गए और तुरंत संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी। हालांकि, सीसीटीवी खंगालने के बाद भी कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला।

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

संगठन के महानगर मंत्री शैलेंद्र प्रजापति द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकुर शर्मा, महानगर संगठन मंत्री सौरभ राठौर, प्रांत मीडिया संयोजक अरुण शर्मा, जतिन, पूरन यादव, प्रशांत सिंह, आशुतोष यादव, पीयूष भारद्वाज, सौरभ सिंह, विपिन दिवाकर आदि मौजूद रहे। पुलिस जांच जारी है।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ आगजनी के पीछे आतंकी संगठन, ब्लास्ट को बताया पीलीभीत एनकाउंटर का बदला, जानें क्या है दावे की सच्चाई

पत्र में अभद्र भाषा और धमकी भरे नारे

पत्र के एक पर्चे में एबीवीपी, भाजपा और संघ के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए देश विरोधी नारे और पाकिस्तान, बांग्लादेश, फिलिस्तीन समर्थक नारे लिखे गए हैं। दूसरे पत्र में भी इसी तरह की गालियां, धमकियां और अमर्यादित भाषा का उल्लेख किया गया है। इसमें यह धमकी दी गई है कि कुंभ में लगी आग तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। इसके अलावा, देश विरोधी नारे लिखने की चुनौती देते हुए एएमयू में आने की चेतावनी दी गई है। पत्र के अंत में यह भी कहा गया है कि बहुत नेतागिरी करते हो, अब समय आ गया है, सभी को सबक सिखाया जाएगा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीओ द्वितीय राजीव द्विवेदी ने बताया कि प्रकरण गंभीर है। किसी ने हाथ से लिखे दो पर्चे एबीवीपी कार्यालय के दरवाजे में फंसाए हैं। आरोपी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। अज्ञात में मुकदमा गांधी पार्क में दर्ज कर लिया गया है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

मदुरै जिले में टंगस्टन खनन नीति से किसान प्रभावित नहीं होंगे: अन्नामलै

Chennai New Airport : परंदूर हवाईअड्डा परियोजना को लेकर राज्य सरकार दिखा रही तेजी

Modi In Mahakumbh: 5 फरवरी को ऐसा क्या खास, इस दिन PM Modi कर सकते हैं महाकुंभ स्नान, पंडित जी से जानिए इसका महत्व

‘महाकुंभ में आग ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी…’ पत्र लिखकर दी धमकी, लगाए पाकिस्तान-फिलिस्तीन के नारे

महाकुंभ में मंत्री नंदी की अनूठी भक्ति, सर्वाधिक बार स्नान करने वाले वीआईपी बने

अन्य राज्यों तक पहुंची महाकुंभ में लगी आग के जांच की आंच, ATS ने NSUI नेता के बेटे को जारी किया नोटिस

“कहां गए निषादराज…आपलोग पीछे क्या छुपे हैं” जब मंच पर ओपी राजभर और आशीष पटेल को ढूंढने लगे सीएम योगी

महाकुंभ में योगी की “महासौगात”,एक्सप्रेसवे, हॉस्पिटल, इन्वेंशन सेंटर और लाखों युवाओं को रोजगार के प्रस्ताव को मंजूरी

महाकुंभ आगजनी के पीछे आतंकी संगठन, ब्लास्ट को बताया पीलीभीत एनकाउंटर का बदला, जानें क्या है दावे की सच्चाई

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान से पहले करें इस देवता की पूजा, अमृतमयी जल से जुड़ा है इनका संबंध

संबंधित विषय:

Hindi News / Aligarh / ‘महाकुंभ में आग ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी…’ पत्र लिखकर दी धमकी, लगाए पाकिस्तान-फिलिस्तीन के नारे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.