scriptRinku Singh: देश के लिए शुभ संकेत बनकर उभरे अलीगढ़ के रिंकू सिंह, 26 साल की उम्र में हासिल की ये महारत | india zimbabwe t20 match Rinku Singh Aligarh emerged as a good sign for india achieved mastery at the age of 26 | Patrika News
अलीगढ़

Rinku Singh: देश के लिए शुभ संकेत बनकर उभरे अलीगढ़ के रिंकू सिंह, 26 साल की उम्र में हासिल की ये महारत

Rinku Singh: यूपी के अलीगढ़ निवासी रिंकू सिंह अपनी बल्लेबाजी से फिनिशिंग का काम बड़ी सहजता से कर रहे हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में महज 22 गेंदों पर 48 रनों की नाबाद पारी खेली।

अलीगढ़Jul 08, 2024 / 05:31 pm

Vishnu Bajpai

Rinku Singh: देश के लिए शुभ संकेत बनकर उभरे अलीगढ़ के रिंकू सिंह, 26 साल की उम्र में हासिल की ये महारत

Rinku Singh: देश के लिए शुभ संकेत बनकर उभरे अलीगढ़ के रिंकू सिंह, 26 साल की उम्र में हासिल की ये महारत

Rinku Singh: भारत के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह टी20 क्रिकेट में वो काम लगातार बड़ी आसानी से कर रहे हैं, जो इस खेल में काफी मुश्किल माना जाता है। रिंकू सिंह अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से फिनिशिंग का काम बड़ी सहजता के साथ कर रहे हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में महज 22 गेंदों पर 48 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत का स्कोर 234 रनों तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

फिनिशिंग में टिके रहना बल्लेबाज के लिए बड़ी चुनौती

फिनिशिंग ऐसी भूमिका है जहां एक बल्लेबाज को परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हुए ना केवल अंत तक टिकना होता है, बल्कि रन गति को भी बढ़ाना होता है। तेज रन बनाने के फेर में कई बल्लेबाज अपना विकेट गंवा देते हैं। यही फिनिशर की चुनौती है, जिसके लिए विशेषज्ञता की जरूरत है। रिंकू सिंह फिलहाल जिस तरह से इस कला में महारत हासिल करते दिखाई दे रहे हैं, वह भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा शुभ संकेत है।
यह भी पढ़ें

UP की बेटियों ने हरियाणा को हराकर जीता राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप का खिताब!

26 साल के रिंकू सिंह ने बड़ी सफलता से निभाई भूमिका

यूपी के अलीगढ़ निवासी 26 साल के रिंकू सिंह ने फिनिशिंग की भूमिका को इतनी बड़ी सफलता के साथ अंजाम दिया है कि उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय औसत 17 मैचों के बाद 80.80 है। इतना बड़ा औसत बताता है कि वे कितनी बार नाबाद रहे हैं। रिंकू सिंह इन मैचों में 8 बार नाबाद लौटे हैं और इसके साथ उन्होंने रन गति को भी ऊपर किया है। उनका स्ट्राइक रेट 178.76 का है जो इतने औसत के साथ अद्भुत है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिंकू सिंह 38(21), 37(15), 22(14), 31(9), 46(29), 6(8), 68(39), 14(10), 16(9), 9(9), 69(39), 0(2) 48(22) की पारियां खेल चुके हैं। ये आंकड़ा उनकी काबिलियत को बयां करता है। हालांकि रिंकू सिंह उस प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे जिसने टी20 विश्व कप जीता था, लेकिन अब उनके पास रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की खाली हुई जगह में अपनी स्थायी जगह बनाने का भरपूर मौका है।
यह भी पढ़ें

पीएम आवास की पहली किस्त लेकर 11 लोग फरार, कार्रवाई में जुटा विभाग

टी20 का दूसरा मैच जीतकर 1-1 से बराबर की श्रृंखला

भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच जीतकर श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर दिया है। तीसरे मैच से पहले टीम के साथ यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी जुड़ चुके हैं। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

Hindi News / Aligarh / Rinku Singh: देश के लिए शुभ संकेत बनकर उभरे अलीगढ़ के रिंकू सिंह, 26 साल की उम्र में हासिल की ये महारत

ट्रेंडिंग वीडियो