scriptशादी के मंडप में ही दूल्हे ने पत्नी को दे दिया तलाक, जानिये फिर क्या हुआ | husband doing second marriage give divorces to first wife on wedding | Patrika News
अलीगढ़

शादी के मंडप में ही दूल्हे ने पत्नी को दे दिया तलाक, जानिये फिर क्या हुआ

Highlights
– अलीगढ़ में एक युवक को पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करना पड़ा महंगा
– पहली पत्नी ने शादी समारोह में किया जमकर हंगामा
– तलाक देकर फरार हो गया दूल्हा

अलीगढ़Nov 30, 2020 / 12:55 pm

lokesh verma

triple-talaq.jpg
अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में एक युवक को पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया है। बताया जा रहा है कि बेगपुर में एक युवक की धूमधाम से शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच एक महिला शादी के पंडाल में पहुंची और खुद को दूल्हे की पत्नी बताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इससे गुस्साए दूल्हे ने महिला को शादी के पंडाल में तलाक तलाक तलाक बोल दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे, उसके भाई और दो बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें- शादी ब्याह समारोहों में निशुल्क बर्तन देगा नगर निगम

दरअसल, अलीगढ़ के बेगपुर में तसलीम खान पुत्र सलीम खान निवासी जीवनगढ़ की शादी का समारोह था। इस शादी समारोह में सभी मेहमान हंसी-खुशी धूम मचा रहे थे कि इसी बीच रेलवे लोको कॉलोनी खुर्जा निवासी चांदनी पुत्री इनायत मौके पर पहुंच गई। चांदनी ने आते ही हंगामा कराना शुरू कर दिया। शादी के मंडप पर चांदनी ने दूल्हे को अपना पति बताते हुए कहा कि मुझसे शादी के बाद से ही तसलीम दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। अप्रैल 2020 में ही उसने खुर्जा में तसलीम के खिलाफ केस दर्ज कराया था। चांदनी ने बताया कि उसे जैसे ही पति की दूसरी शादी का पता चला तो वह अलीगढ़ पहुंची। चांदनी के साथ उसके माता-पिता समेत अन्य परिजन भी मौजूद थे।
शादी समारोह के बीच दूल्हे पक्ष ने पहले तो चांदनी और उसके परिजनों से मारपीट का प्रयास किया। जब मामला ज्यादा बढ़ गया तो दूल्हे तसलीम ने शादी के मंडप पर ही पहली पत्नी चांदनी को तलाक दे दिया। क्वार्सी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन तलाक की धाराओं के तहत दूल्हे तसलीम, भाई आरिफ, बहनोई गफ्फार और मुस्ताक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर छोटेलाल के अनुसार, आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Hindi News / Aligarh / शादी के मंडप में ही दूल्हे ने पत्नी को दे दिया तलाक, जानिये फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो