अलीगढ़। सोशल मीडिया पर भाजपा नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एफआईआर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष लोकेश सोलंकी ने कराई है। एफआईआर में लिखा है कि रविवार रात साढ़े नौ बजे फेसबुक के माध्यम से नदीम अंसारी की टिप्पणी की जानकारी हुई। नदीम ने भाजपा के जिला प्रवक्ता डॉ. निशित शर्मा के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है।