scriptCM Yogi Aligarh Visit : सीएम योगी अलीगढ़ को देंगे 446 करोड़ की 64 परियोजनाओं की सौगात | cm yogi adityanath visit aligarh today inaugurate 64 projects worth 446 crores | Patrika News
अलीगढ़

CM Yogi Aligarh Visit : सीएम योगी अलीगढ़ को देंगे 446 करोड़ की 64 परियोजनाओं की सौगात

CM Yogi Aligarh Visit : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ में दिवाली से पहले हैबिटेट सेंटर समेत 446 करोड़ रुपये की 64 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

अलीगढ़Oct 15, 2022 / 10:31 am

lokesh verma

cm-yogi-adityanath-visit-aligarh-today-inaugurate-64-projects-worth-446-crores.jpg
CM Yogi Adityanath Aligarh Visit : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अलीगढ़ पहुंच रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी 446 करोड़ रुपये की 64 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें 367.49 करोड़ की 58 परियोजनाओं का लोकार्पण और 78.78 करोड़ की 6 परियोजना का शिलान्यास शामिल है। लोकार्पण की श्रंखला में सबसे बड़ी सौगात स्मार्ट सिटी के तहत 79.18 करोड़ रुपये से निर्मित अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर होगा। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सीएम योगी त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हेलीकॉप्टर से दोपहर 3.45 बजे निर्माणाधीन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय पहुंचकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वेे हेलीकॉप्टर से 38वी वाहिनी पीएसी ग्राउंड पर उतरेंगे। मुख्यमंत्री 4.25 बजे से 4.45 बजे तक कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे 4.45 बजे से 5.30 बजे तक अलीगढ़ के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था पर बैठक करेंगे।
यह भी पढ़े – पुलिस का ‘सवेरा’ बुजुर्गों के जीवन में भरेगा उजाला

शाम को करेंगे हैबीटेट सेंटर का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 5.40 बजे लालडिग्गी स्थित हैबीटेट सेंटर पहुंचेंगे। जहां वे अलीगढ़ हैबीटेट सेंटर के लोकार्पण के साथ जिले की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 6.20 से 6.45 बजे तक स्थानीय भ्रमण के साथ 7.00 बजे से 9.30 बजे तक सर्किट हाउस सभागार में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करेंगे। अलीगढ़ में रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री रविवार सुबह करीब 9.30 पर एटा के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़े – सीएम योगी के दौरे से पहले बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत ढहने से एक की मौत

अतरौली तहसीलदार निलंबित

मुख्यमंत्री के अलीगढ़ आगमन से पहले जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अतरौली तहसीलदार उदयवीर सिंह को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि अतरौली तहसीलदार की ड्यूटी सीएम के कार्यक्रम में लगाई गई थी, लेकिन वह बिना किसी सूचना के छुट्‌टी पर चले गए। जिलाधिकारी ने इसे अनुशासनहीनता और लापरवाही मानते हुए तहसीलदार को निलंबित कर दिया है।

Hindi News / Aligarh / CM Yogi Aligarh Visit : सीएम योगी अलीगढ़ को देंगे 446 करोड़ की 64 परियोजनाओं की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो