scriptमहिला सरपंच ने ग्रामीणों से की घर में रहने की अपील और घूंंघट की आड़ में किया ये काम-video | Woman sarpanch appealed to villagers to stay at home | Patrika News
अजमेर

महिला सरपंच ने ग्रामीणों से की घर में रहने की अपील और घूंंघट की आड़ में किया ये काम-video

श्रीनगर के पास ढाल ग्राम में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव करती सरपंच संजना गुर्जर

अजमेरMar 29, 2020 / 01:53 pm

Preeti

महिला सरपंच ने ग्रामीणों से की घर में रहने की अपील और घूंंघट की आड़ में किया ये काम

महिला सरपंच ने ग्रामीणों से की घर में रहने की अपील और घूंंघट की आड़ में किया ये काम


अजमेर/श्रीनगर .श्रीनगर के समीप ढाल ग्राम की महिला सरपंच संजना गुर्जर ने स्वयं ही कोरोना(corona virus) से बचाव के लिए ग्राम के हर एक गली मोहल्ले में सोडीयम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव किया। इस दौरान सरपंच संजना ने ग्रामीणों को घरो से अनावश्यक रूप से बाहर नही निकलने के लिए प्रेरित किया। गुर्जर ने कहा कि इस महामारी मेें बचाव ही एक उपचार है। उन्होंने कहा कि हमें इस महामारी से बचाव के लिये पुलिस और प्रशासन का पूर्णतया सहयोग करना है जिससे इस वैश्विक महामारी का खात्मा हो सके। Video from Mayank Pareek
यह भी पढ़ें

कोरोना का कोहराम: ‘सारथी’ संभालेंगे बेसहारा गायों का जिम्मा


Watch More: ठसाठस पलायन
अजमेर. देश में लॉकडाउन के चलते कई मजदूर इन दिनों विभिन्न राज्यों से पलायन कर रहे हैं। इन मजदूरों का अजमेर से होकर गुजरने का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। अजमेर के नसीराबाद रोड पर शनिवार शाम को ट्रकों में कई मजदूरों को भी भेड़ बकरियों की तरह भरकर जाते देखा गया।

यह भी पढ़ें

Covid-19 : अजमेर के जेएलएन अस्पताल को खाली करने की तैयारी- देखें वीडियो

Hindi News / Ajmer / महिला सरपंच ने ग्रामीणों से की घर में रहने की अपील और घूंंघट की आड़ में किया ये काम-video

ट्रेंडिंग वीडियो