scriptखाद्य सुरक्षा योजना में कौन हैं पात्र, जल्द बताएगी सरकार | Who are eligible in the food security scheme, the government will tell | Patrika News
अजमेर

खाद्य सुरक्षा योजना में कौन हैं पात्र, जल्द बताएगी सरकार

 
– सस्ता अनाज लेने वालों का होगा निर्धारण – जिले में 37 हजार से अधिक परिवारों ने किया नया आवेदन, कल से होगी छंटनी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सस्ती दर पर गेहूं लेने का इंतजार कर रहे आवेदकों के लिए खुशखबर आ गई है। सरकार की ओर से प्राप्त आवेदनों की छंटनी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत योजना के तहत पात्र व अपात्र आवेदकों की छंटनी की जाएगी। अपात्र आवेदकों के आवेदनों को भी सीधे निरस्त नहीं किया जाएगा।
 

अजमेरSep 15, 2022 / 01:37 am

Dilip

खाद्य सुरक्षा योजना में कौन हैं पात्र, जल्द बताएगी सरकार

खाद्य सुरक्षा योजना में कौन हैं पात्र, जल्द बताएगी सरकार

धौलपुर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सस्ती दर पर गेहूं लेने का इंतजार कर रहे आवेदकों के लिए खुशखबर आ गई है। सरकार की ओर से प्राप्त आवेदनों की छंटनी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत योजना के तहत पात्र व अपात्र आवेदकों की छंटनी की जाएगी। अपात्र आवेदकों के आवेदनों को भी सीधे निरस्त नहीं किया जाएगा। निरस्त करने से पहले सम्बंधित आवेदक को आवेदन में रही कमी को पूरा करने का अवसर दिया जाएगा। वांछित कमी को पूरा नहीं करने पर आवेदन को निरस्त किया जाएगा। जिले में करीब 37 हजार से अधिक परिवारों ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिए जा रहे लाभ से वंचित रहने का दावा करते हुए आवेदन दाखिल किए हैं।
ऐसे होगा चयनितों का निर्धारण

सूत्रों का कहना है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से आवेदनों की जांच के लिए नोडल अधिकारी (सम्बंधित उपखंड अधिकारी) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्धारित मापदंडों के तहत आवेदनों की पात्रता की जांच की जाएगी। जांच के दौरान नियमानुसार पात्र आवेदनों को स्वीकृत कर उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सूची में शामिल कर लिया जाएगा। इस दौरान आवेदन में दस्तावेज सम्बंधित कमी पाए जाने पर उस आवेदन को सम्बंधित ई-मित्र केन्द्र को भेजा जाएगा। वहां सम्बंधित आवेदक आवेदन में शामिल करने से छूटे गए दस्तावेजों समेत चिन्हित कमी पूर्ति कर आवेदन जमा करेगा।
दो रुपए किलो मिलता है गेहूं

सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा बीपीएल परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना में अनुदानित दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। बीपीएल, राज्य बीपीएल व अन्त्योदय परिवार को एक रुपए किलो तथा एपीएल परिवार को दो रुपए किलो खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। अन्त्योदय परिवार को प्रति राशन कार्ड 35 किलो गेहूं दिया जाता है।
कई पात्र थे वंचित

कई पात्र परिवार भी इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे थे। ऐसे पात्र वंचित लोगों को लाभ पहुंचाने के इरादे से अप्रेल 2022 से मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इस दौरान अकेले धौलपुर जिले से ही करीब 37 हजार से अधिक परिवारों ने आवेदन किए हैं। प्रदेश स्तर पर तो इसकी संख्या करीब 18 लाख से अधिक है। अब शुक्रवार से प्राप्त आवेदनों की जांच, समीक्षा शुरू की जाएगी। इसके बाद सूची जारी होगी।
फैक्ट फाइल

जिले में खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड – 171560

खाद्य सुरक्षा में लाभांवित- 761318

अब तक मिले कुल नए आवेदन- 37286

जिले के ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन- 31075

शहरी क्षेत्र के आवेदन- 6211
इनका कहना है

सरकार के निर्देशानुसार प्राप्त आवेदनों की 16 सितम्बर से छंटनी शुरू की जाएगी। सम्बंधित एसडीओ स्तर पर जांच कर आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। जांच के दौरान दस्तावेज लगाने में कमी पाए जाने पर सम्बंधित आवेदन को कमी पूर्ति के लिए ई-मित्र को भेजा जाएगा।
– गजेन्द्र बाबू शर्मा, जिला रसद अधिकारी, धौलपुर

Hindi News / Ajmer / खाद्य सुरक्षा योजना में कौन हैं पात्र, जल्द बताएगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो