दर्जनों स्थानों पर तलाश कर
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमें गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीमों ने राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों में कई टीमों के साथ दर्जनों स्थानों पर तलाश कर सात आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से धरदबोचा।6 साथियों को भी बापर्दा रखा
रूपनगढ़ थाना प्रभारी भंवर सिंह राव ने बताया कि षड्यंत्र रचकर अपहरण करने वाला मुख्य आरोपी भू-कारोबारी भंवरलाल का ही पड़ोसी और रिश्तेदार पालडी निवासी हेमराज जाट है। इस साजिश में शामिल इसके अन्य 6 साथियों को भी बापर्दा रखा गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपहरण की वारदात अंजाम देना कुबूल किया है।मांगी थी 50 लाख की फिरौती
प्रकरण के अनुसार भंवरलाल का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने उसके घर वालों से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। उनके असमर्थता जताने पर वे 10 लाख रुपए पर आ गए। इतने रुपए भी नहीं होने पर कुछ नकदी और सोने का टेवटा देने का प्रस्ताव भी रखा। इधर परिजन की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा शुरू किया। दबाव में आकर अपहर्ता हवाई फायर करते हुए दहशत फैलाकर भागने में कामयाब हो गए। उन्होंने भंवरलाल की गाड़ी में रखे उसके 1 लाख 55 हजार रुपए लूट लिए और उसे जावली के पास पटक गए।पकड़े गए अधिकतर आरोपी युवा
वारदात में शामिल ज्यादातर आरोपी कम उम्र के हैं। ये बड़े अपराधियों के महिमामंडन से प्रभावित होकर अपराध जगत में उतर आए। इनमें से कुछ आरोपियों ने रूपनगढ़ क्षेत्र में छोटी-मोटी वारदातें भी अंजाम दी। इस बार जब उन्होंने अपहरण, हवाई फायर, फिरौती मांगने जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया तो सभी धर लिए गए। पुलिस टीम में ये रहे शामिल : अपहर्ताओं को पकड़ने वाली पुलिस टीम में दीवान मामराज, कांस्टेबल विकास कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, घासीराम, फिरोज खान, दीपेंद्र कुमार, केसाराम, रामेश्वर गिरी, देवाराम, साइबर सेल अजमेर के राजकुमार, मुकेश कुमार, आजाद, सुरेश कुमार, अजीत सिंह, किशोर और हीरालाल शामिल थे।