शहर के व्यापारिक गतिविधियों के केंद्र मदार गेट-रेलवे स्टेशन, नया बाजार, पड़ाव, कवडंसपुरा, पुरानी मंडी और अन्य इलाकों में दुकानें बंद रही। गलियों-मोहल्लों में भी दुकानों के शटर नहीं खुले हैं। केवल मेडिकल और परचूनी की दुकानें ही खुली दिखी हैं।
कई दिहाड़ी मजदूर भी वैशाली नगर, शास्त्री नगर, नगरा, रामगंज और अन्य जगह पहुंचे। पुलिस इन्हें चेताया कि घरों से बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आनासागर लिंक रोड, बजरंगगढ़ चौराहा, स्टेशन रोड, जयपुर रोड-कलक्ट्रेट, कचहरी रोड, शास्त्री नगर, आदर्श नगर सहित कई चौराहों पर पुलिस ने नाकाबंदी लगाई है।
बेवजह घूमने वाले दोपहिया-चौपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। निर्देशों की पालना नहीं करने वालों के नियमानुसार चालान बनाए गए। सड़कों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाइश और सख्ती दिखाकर घर भेजने में जुटे रहे। कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित और पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने शहर का दौरा किया है।
नाकाबंदी पर पुलिसकर्मी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं। पुलिसकर्मी लाउड स्पीकर लेकर भी घूम रहे हैं। वे लोगों से घरों में रहने की अपील करने में जुटे हैं। अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने बेवजह सड़कों, गली-मोहल्लों में घूमने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।