scriptWeather report: सुबह हवा और बादलों से राहत, दिनभर धूप-छांव | weather report: Breeze, clouds and sunshine in ajmer | Patrika News
अजमेर

Weather report: सुबह हवा और बादलों से राहत, दिनभर धूप-छांव

बादल छितराने पर धूप-छांव का दौर भी चला। शाम तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहा।

अजमेरAug 19, 2021 / 05:47 pm

raktim tiwari

breeze and clouds

breeze and clouds

अजमेर. लगातार दो सप्ताह जबरदस्त तपाने वाले सूरज के तेवर गुरुवार सुबह ढीले नजर आए। आसमान पर बादलों की टुकडिय़ां मंडराने और ठंडी हवा चलने से राहत मिली। हालांकि दिनभर धूप-छांव का दौर चला। अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री रहा। बादल छाने से पारे में बुधवार के मुकाबले 1 डिग्री की गिरावट हो गई।
सुबह से बादलों की आवाजाही और हवा चलने से मौसम खुशनुमा रहा। कड़क धूप और गर्मी से लोगों को कई दिन बार राहत मिली। हालांकि बादल छितराने पर धूप-छांव का दौर भी चला। शाम तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहा। न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा।
मानसून के 42 दिन बाकी
जिले और प्रदेश में मानसून की अवधि 1 जून से 30 सितम्बर (122 दिन) मानी जाती है। इसमें से 80 दिन बीत चुके हैं। अब मानसून के 42 दिन और बचे हैं। अगस्त के पहले सप्ताह तक मौसम विभाग ने 350.3 मिलीमीटर बरसात दर्ज की है। जबकि जिले की औसत बरसात 550 मिलीमीटर मानी जाती है। मानसून की सुस्ती से जिले के कई बड़े तालाब और बांध खाली पड़े हैं।

Hindi News / Ajmer / Weather report: सुबह हवा और बादलों से राहत, दिनभर धूप-छांव

ट्रेंडिंग वीडियो