जलदाय विभाग की ओर से लीलासेवड़ी में एक माह अभियान चलाकर 215 अवैध कनेक्शन काटे गए। लेकिन सालों से बीसलपुर का पानी मुफ्त पी रहे ग्रामीणों ने पानी चोरी करना नहीं रोका। पत्रिका में सिलसिलेवार समाचार प्रकाशित होने के बाद सोमवार को जलदाय विभाग की एईएन सुचित्रा गोठवाल ने गांव का दौरा किया तो पाया कि काटे गए चार अवैध कनेक्शन ग्रामीणों ने अपने स्तर पर फिर जोड़ लिए। इसके अलावा बीस से अधिक सार्वजनिक नल मौके पर पाए गए है जो नियमों से कई ज्यादा हैं।
इनका कहना है
सोमवार को गांव में दौरा करने पर चार घरो में पानी के अवैध कनेक्शन जोडऩा सामने आया है। इसके अलावा 450 की आबादी में नियमानुसार 4 सार्वजनिक नल होने चाहिए जबकि मौके पर बीस से अधिक पीएसपी पाई गई है। मंगलवार को अवैध कनेक्शन काटने तथा नियम विरुद्ध पीएसपी को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
– सुचित्रा गोठवाल, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग पुष्कर