scriptप्रेक्टिकल परीक्षा की फोटो भेजनी होगी, फ्लाईंग टीम करेगी निरीक्षण | board office exam | Patrika News
अजमेर

प्रेक्टिकल परीक्षा की फोटो भेजनी होगी, फ्लाईंग टीम करेगी निरीक्षण

बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से, 13 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा के विज्ञान, कला व भूगोल, कम्प्यूटर की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होंगी। परीक्षा में करीब 13 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं 8 फरवरी तक चलेंगी। बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया […]

अजमेरJan 05, 2025 / 10:37 pm

Dilip

board office exam

board office exam

बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से, 13 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा के विज्ञान, कला व भूगोल, कम्प्यूटर की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होंगी। परीक्षा में करीब 13 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं 8 फरवरी तक चलेंगी।
बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद फोटो खींच कर बोर्ड कार्यालय को भेजनी होगी। जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर फ्लाईंग टीम बनाएंगे। परीक्षा केन्द्रों में बाह्य परीक्षकों के नाम अंतिम समय में बताए जाएंगे। परीक्षा की तैयारियां सभी स्कूलों में पूरी कर ली गई हैं।
परीक्षकों पर रहेगी नजर

प्रायोगिक परीक्षा लेने आए बाह्य परीक्षकों की आवभगत को लेकर गत माह शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हिदायत दी थी। स्थानीय शिक्षण संस्थानों की ओर से उनकी आवभगत नहीं करने के निर्देश हैं।
———————————–

‘रीट’ आवेदन 4.48 लाख के पार

आगामी ‘रीट’ परीक्षा के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया में रविवार तक लेवल -1 में 1लाख 48 हजार 447 व लेवल दो में 3 लाख 79 हजार 180 आवेदन मिले हैं। दोनों लेवल में कुल 4 लाख 48 हजार 09 आवेदन बोर्ड को ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं।

Hindi News / Ajmer / प्रेक्टिकल परीक्षा की फोटो भेजनी होगी, फ्लाईंग टीम करेगी निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो