scriptआज घूमें, कल चुकाएं. .स्कीम से लुभा रही आईआरसीटीसी | Visit today, pay tomorrow. IRCTC is tempted by the scheme | Patrika News
अजमेर

आज घूमें, कल चुकाएं. .स्कीम से लुभा रही आईआरसीटीसी

-किस्तों में भुगतान करने का मिल रहा विकल्प
-‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ से लोगों को ज्योतिर्लिंग
 

अजमेरApr 22, 2023 / 09:46 pm

Amit

आज घूमें, कल चुकाएं. .स्कीम से लुभा रही आईआरसीटीसी

आज घूमें, कल चुकाएं. .स्कीम से लुभा रही आईआरसीटीसी

अजमेर. भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ से लोगों को ज्योतिर्लिंग और गोवा की सैर कराएगा। कॉर्पोरेशन ने इसके लिए बैंकों से भी टाइअप किया है। जिसके चलते लोग किस्तों में भुगतान कर सकेंगे।
20 मई को रवानगी

आईआरसीटीसी की ओर से स्कूलों के समर वेकेशन को देखते हुए 20 मई को गोवा के लिए ट्रेन शेड्यूल है। वहीं घृष्णेश्वर, त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शिरडी में साईं बाबा मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे।
10 दिन का ट्रिप, भटिंडा से शुरुआत

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 10 दिन का ट्रेवल-ट्रिप है। इस बार नए रेक के साथ यात्रा कराई जाएगी। यात्रा 20 मई को भटिंडा से रवाना होगी। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सोगरिया स्टेशनों से अजमेर जिले सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले यात्रियों को लिया जाएगा।यह रहेंगी सुविधाएं
यात्रा में कन्फर्म बर्थ के साथ, होटल-आवास, गंतव्य स्टेशन पर होटल तथा मंदिर तक ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी। ट्रेन में यात्री अपनी रुचि के अनुसार भोजन ले सकेंगे।
किस्तों में कर सकेंगे भुगतान

गुर्जर ने बताया कि यात्रा के लिए 14 बैंकों से भी टाइअप किया गया है। यात्री 12 से लेकर 24 माह की किस्तों में यात्रा व्यय की टिकट राशि का भुगतान कर सकेंगे।

Hindi News / Ajmer / आज घूमें, कल चुकाएं. .स्कीम से लुभा रही आईआरसीटीसी

ट्रेंडिंग वीडियो