यूजीसी और उच्च स्तरीय प्रयासों में विलम्ब को देखते हुए विश्वविद्यालय ने स्मार्ट योजना की तरफ कदम बढ़ाए। प्रस्तावित वैदिक पार्क योजना पर अजमेर विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारियों से चर्चा की गई। इसका प्रस्ताव भी भेजा गया। फिलहाल वैदिक पार्क के निर्माण कार्य की मंजूरी नहीं मिल पाई है। मालूम हो कि विश्वविद्यालय ने वैदिक पार्क के लिए कुलपति निवास के समक्ष भूमि चिन्हित की है।
महर्षि दयानंद सरस्वती का अजमेर से खास नाता रहा है। 1883 में उनका आगरा गेट स्थित भिनाय कोठी में ही निर्वाण हुआ था। उनका अंतिम संस्कार पहाडग़ंज स्थित ऋषि निर्वाण स्थल में किया गया था। पुष्कर रोड पर आनासागर के किनारे ऋषि आश्रम बना हुआ है। यहां प्रतिवर्ष ऋषि मेले का आयोजन होता है।