वेप्कॉस की रिपोर्ट में टनल के लिए तीन रास्ते (एलाइनमेंट) दर्शाए गए हैं। एलाइमें-1 में टनल की लम्बाई 2.4 किमी दर्शाई गई है। पुष्कर घाटी पर रोड की वास्तविक रोड की लम्बाई 2.1 किमी ही है। कम्पनी ने जो डीपीआर तैयार की है उसका आधार 2.4 किमी माना गया है इसी के आधार पर सभी गणना की गई है। 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दूरी तय करने व 3 मिनट जाम व टर्निंग माने हैं जो तकनीकी रूप से सही नहीं हैं। दूसरे व तसरे एलाइनमेंट में भी यह समस्या है।
सुरंग बनने से मिलने वाला लाभ समय व इंधन की खपत और लागत का अनुपात लगभग बराबर या अधिक होना चाहिए। डीपीआर बनाने वाली कम्पनी ने यह अनुमात पहले अलाइमेंट में 1.36, दूसरे में 0.98 तथा तीसरे में 1.12 रखा यगा है। जबकि यह वास्तविकता में यह 0.752, 0.434 तथ 0.784 यानी कि 1 से कम है। डीपीआर में पेट्रोल की कीमत एवरेज 82 रुपए प्रति लीटर मानी गई है और वाहन का एवरेज 10 किमी प्रति लीटर माना गया है। सुरंग बनाने से पहले रूट पर 17.64 रुपए बच रहे हैं जबकि दूसरे रूट पर 16.21 रुपए तीसरे पर 37.29 रुपए बच रहे हैं। जबकि वास्तव में पहले रूट पर 9.13 रुपए,दूसरे पर 6.39 रुपए तथा तीसरे रूट पर 25.72 रुपए ही बच रहे हैं।