Read more :
पुलिस ने बीच रास्ते रोकी तिरंगा रैली अब ढिलाई बर्दाश्त नहीं जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला यातायात प्रबंध समिति की बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर (nagar) की शिफ्टिंग सहित कई महत्पवूर्ण निर्णय लिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि यह निर्णय शहर (city) के यातायात (traffic)के सुचारू प्रबंध, सुन्दरता और लोगों (people) की सुरक्षा के लिए लिया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर के ब्यावर रोड (road) पर शिफ्टिंग कार्य में अब किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुधरेगी शहर की यातायात व्यवस्था ख्वाजा साइब की दरगाह तक रास्ते को सुगम बनाने के लिए डिग्गी बाजार टेक्सी स्टैंड को हजारीबाग स्थानान्तरित किया जाए। नगर निगम (nagar nigam) मुख्य मार्ग पर कब्जा जमाए बैठे झाडूवालों को शिफ्ट करने के लिए कार्यवाही करेगा। इसी तरह दरगाह क्षेत्र में ई रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित किया जाएगा। अजमेर (ajmer) व आस-पास वाहनों के स्टैंड निर्धारण के लिए एडीए, परिवहन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम सावित्री चौराहे से डिस्कॉम की गुमटी हटाएगा। जेएलएन (jln)अस्पताल के बाहर अवैध पार्किंग (parking) हटाने के लिए कार्यवाही होगी। बैठक में पुलिस उपअधीक्षक यातायात धर्मवीर जानू, यातायात निरीक्षक सुनीता गुर्जर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।