यह है मामला मालपुरा उपखंड के लाम्बा हरिसिंह ग्राम पंचायत के गुलगांव के तथा अजमेर के गुर्जरवाडा गांव की सीमा को लेकर दोनो जिलो के बीच लम्बे समय से सीमा निर्धारण को लेकर विवाद है। पिछले दिनों जिलो की राजस्व विभाग की टीमें एवं सेटलमेंट विभाग के दलो ने मौका मुआयना कर मुटाम स्थापित कर जिला कलक्टरो को रिपोर्ट सौप दी। इसके बाद भी सीमाज्ञान का निस्तारण नही होने से दोनो जिलो के लोगो के सामने समस्या बनी हुई है। दोनो ही जिलो के लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस सबंध में मालपुरा नायब तहसीलदार हंसराज तोगड़ा ने बताया कि दोनो ही जिलो के राजस्व विभाग एवं सेटलमेंट विभाग के अधिकारियों ने सीमा ज्ञान कर मामले के निस्तारण के लिए जिला कलक्टरो को रिपोर्ट भेज दी गई है।
अजमेर में अब तक यह कार्रवाई विवादित मामले में भू-प्रबन्ध अधिकारी टोंक ने 8 अक्टूबर 2020 तथा 5 नवम्बर 2020 को पत्र लिखकर तहसीलदार अराई से ग्राम गुर्जरवाड़ा का रिकॉर्ड मांगा गया। इस पर जिला कलक्टर (भू.अभिलेख) अजमेर ने 29 अक्टूबर 2020 तथा 12 जनवरी 2021 को तहसीलदार (अराई) को निर्देश दिए। इसके बाद 25 जनवरी 2021 को भी जिला कलक्टर (भू.अभिलेख) अजमेर ने भू-प्रबन्ध अधिकारी अजमेर तथा तहसीलदार अराई को पुन: निर्देश दिए चाही गई सूचना भू-प्रबन्ध अधिकारी टोंक को जल्द भिजवाएं। साथ ही जिला कलक्टर (भू.अभिलेख) टोंक द्वारा प्रकरण में निर्धारित दिनांक की सूचना दिए जाने पर टीम के साथ सहयोग क लिए उपस्थित रहें।
मुकदमा निपटाने के लिए जरूरी है सीमाज्ञान थानाधिकारी लाम्बा हरिसिंह के अनुसार ग्राम गुलगांव तहसील मालपुरा,अराई तहसील के ग्राम गुजरवाड़ा की सीमा से लगते हुए स्थित है। थाने में दर्ज मुकदमें इस विवादित भूमि तथा दोनों गावों की सीमा मिलान के लिए संयुक्त टीम द्वारा सर्वे करवाया जाना है।