scriptतापमान व जलीय तत्वों पर नियंत्रण से रुकेगी जलकुंभी | Ground Indepth: Water hyacinth will be stopped by controlling temperature and aquatic elements | Patrika News
अजमेर

तापमान व जलीय तत्वों पर नियंत्रण से रुकेगी जलकुंभी

जलकुंभी पर शोध में बताए फैलाव के कारक अजमेर. एक निजी महाविद्यालय की शोधार्थी मोनिका कनन ने छह माह के शोध में आनासागर में बार-बार फैल रही जलकुंभी का कारण झील का तापमान व इसमें मौजूद तत्वों को मिलने से रोकने के उपाय करने को इसके नियंत्रण में कारगर बताया है। उनके द्वारा आनासागर में जलकुंभी […]

अजमेरNov 26, 2024 / 11:24 pm

Dilip

anasagar jheel

anasagar jheel

जलकुंभी पर शोध में बताए फैलाव के कारक

अजमेर. एक निजी महाविद्यालय की शोधार्थी मोनिका कनन ने छह माह के शोध में आनासागर में बार-बार फैल रही जलकुंभी का कारण झील का तापमान व इसमें मौजूद तत्वों को मिलने से रोकने के उपाय करने को इसके नियंत्रण में कारगर बताया है।
उनके द्वारा आनासागर में जलकुंभी वृद्धि के कारण, प्रभाव और समाधान पर किए शोध को यूजीसी केयर लिस्टेड जर्नल डेक्कन जियोग्राफर के लिए चुना गया है। शोध में ऋषि सक्सेना, कंप्यूटर विज्ञान विभाग और कुमार गौरव, भूगोल विभाग का सहयोग रहा। झील में जलकुंभी की अधिकता के कारण प्रवासी पक्षियों की संख्या भी इस मौसम में कम हो गई है।

Hindi News / Ajmer / तापमान व जलीय तत्वों पर नियंत्रण से रुकेगी जलकुंभी

ट्रेंडिंग वीडियो