scriptनई पीढ़ी देख सकेगी ब्रिटिशकालीन फरमान | The new generation will be able to see the British decrees | Patrika News
अजमेर

नई पीढ़ी देख सकेगी ब्रिटिशकालीन फरमान

देश में अंग्रेजों के शासन
के समय सरकारी फरमान किस अंदाज व सख्ती से जारी होते थे, उसके बारे में नई

अजमेरApr 04, 2015 / 06:22 am

मुकेश शर्मा

अजमेर।देश में अंग्रेजों के शासन के समय सरकारी फरमान किस अंदाज व सख्ती से जारी होते थे, उसके बारे में नई पीढ़ी न सिर्फ जान सकेगी बल्कि कम्प्यूटर-मोबाइल पर ऑनलाइन देख भी सकेगी। नई पीढ़ी के दादा-पड़दादाओं ने किन-किन फरमानों की पालना में अंग्रेजी सरकार के जुल्म सहे होंगे यह जानकारी भी नई पीढ़ी जान सकेगी। यह सब कुछ राजस्थान राज्य अभिलेखागार विभाग की नई योजना से संभव होगा।


राजस्थान राज्य अभिलेखागार विभाग में वर्ष 1862 से 1956 तक रिकॉर्ड में रखी पत्रवालियो का डिजीटलाइजेशन करने के बाद ऑनलाइन किया जाएगा। राजस्थान राज्य अभिलेखागार निदेशालय बीकानेर के निर्देशो की पालना में संभाग स्तर के विभाग कार्यालयों में सहेजकर रखी ऎतिहासिक व प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अभिलेखो का डिजीटलाइजेशन किया जा रहा है।

अभिलेखों के डिजीटल अपडेट के बाद विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर ऑनलाइन किया जाएगा। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर के कार्यालयों के अभिलेखो को ऑनलाइन करने का काम चल रहा है।

इसी कड़ी मे अजमेर संभागीय स्तर के राजस्थान राज्य अभिलेखागार विभाग के अभिलेख भी डिजीटलाइज्ड किए जाएंगे। निदेशालय ने इसके लिए केन्द्रीय प्रवर्तित योजना अन्तर्गत 50 लाख का बजट स्वीकृत किया है। इस बजट से प्रथम चरण मे सुरक्षित रखी पत्रावलियों के 5 लाख पृष्ठ ऑनलाइन किए जाएंगे।

ऎसे सुरक्षित रखे जा रहे अभिलेख


राजस्थान राज्य अभिलेखागार विभाग के जयपुर रोड स्थित कार्यालय में अजमेर चीफ कमिश्नरेट की 8697 पत्रावलियां तथा जागीर पुनर्वास की 36 हजार 109 पत्रावलियों के कुल 22 लाख पृष्ठ सुरक्षित रखे गए हैं।

तीन संचय शालाओं में रखे इन अभिलेखो को साल में एक बार क्रम अनुसार प्रधुमीकरण (दस्तावेज संरक्षण की एक विधि) कर सुरक्षित किया जाता है। प्रधुमीकरण विधि अपनाने से पत्रावलियों को दीमक या कीड़े नहीं लगते और उन्हे सीलन से भी बचाया जाता है।

विभाग के पास यह रिकॉर्ड है संचित


चीफ कमिश्नर ऑफिस की पत्रावलियां (1837 से 1956 तक)
सेटलमेंट ऑफिस अजमेर की मिसलें, पर्चे लगान, नक्शे, रजिस्टर आदि (वर्ष 1940 से 1962 तक)
उपखण्ड अधिकारी अजमेर की कानूनी पुस्तकें (अवाप्ति- वर्ष 1954 से 1992 तक)
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल-पत्रावलियां- सन् 1965 से 1978 तक।
ब्यावर के अतिरिक्त चीफ कमिश्नर की पत्रावलियां-1837 से 1974 तक।
ब्यावर के अतिरिक्त चीफ कमिश्नर के 10, 20, 30, 40 साला मिसल बंदोबस्त, नक्शे आदि बहियात- सन् 1874 से 1941 तक।
विभिन्न गजट-दी राजपूताना गजट, दी गजट ऑफ इण्डिया, गवर्नमेंट गजट एन.पी.ए. व एन.डब्ल्यू.पी., आगरा गजट, दी कलकत्ता गजट, राजस्थान गजट आदि। सन् 1838 से 1979 तक।
राजस्व मंडल अजमेर की पत्रावलियां- वर्ष 1943 से 1978 तक।
ठिकाना भिनाय व पीसांगन की वंशावली, पत्रावलियां आदि।
स्वतंत्रता सेनानियों का मौखिक इतिहास।
जागीर पुनर्वास पत्रावलियां- वर्ष 1947 से 1965 तक।

के.आर. मुंडियार

Hindi News / Ajmer / नई पीढ़ी देख सकेगी ब्रिटिशकालीन फरमान

ट्रेंडिंग वीडियो