गेगल के ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई भी यहीं से इस इसके जरिए शहर को रिंग सिस्टम से बिजली की आपूर्ति की जाती है। वहीं गेगल के ऑक्सीजन प्लांट के लिए यहां से ही अलग से ही सप्लाई दी जाने की व्यवस्था की गई है। बंदरों के डर से कर्मचारी जीएसएस के यार्ड में विद्युत आपूर्ति चालू व बंद करने भी नहीं जा पा रहे। आपात स्थिति में बंदर विद्युत व्यवस्था बहाल करने में बाधक बन सकते है।
पानी के टैंक पर कब्जा,बच्चे घरों में कैद बंदरो ने जीएसएस के अंदर यार्ड में कब्जा जमाने के साथ ही पास ही कर्मचारियों की कॉलोनी में पानी के टैंक पर भी कब्जा जमा लिया। हालत यह है कि कर्मचारी पानी की मोटर भी नहीं चला पा रहे हैं। कर्मचारियों के बच्चे रातोदिन घरों में ही कैद हैं। बंदरां के डर से बाहर नहीं निकल रहे।