उपभोक्ता का किसी भी बैंक में आधार से लिंक किया हुआ खाता है तो वह किसी भी डाकघर, पोस्टमैन अथवा ग्रामीण क्षेत्र के ब्रांच पोस्टमास्टर से एक महीने में अधिकतम 10 हजार रुपए तक नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है। प्रत्येक बैंक द्वारा अपनी अलग-अलग सीमा निर्धारित कर रखी है।
(फोटो) राहत सामग्री वितरण के लिए वाहन सौंपा
जिला प्रशासन के आदेश पर अजमेर डाक मंडल में डाक परिवहन के लिए लगाए एक वाहन को राहत सामग्री के वितरण के लिए जिला प्रशासन को सुपुर्द किया गया। इसके द्वारा विभिन्न जगहों पर राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। विभाग के अनुसार अजमेर मंडल के सभी डाकघर खुले हुए हैं। यहां नियमित कामकाज हो रहा है। 960 रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट व पार्सल बांटे गए। 53 हजार 613 रुपए के 147 मनीऑर्डर बांटे गए। बचत बैंक के 2221 खातों में 5 करोड़ 15 लाख 32 हजार 449 रुपए का लेनदेन हुआ। इसी तरह पोस्ट ऑफिस एटीएम से 1 लाख 5 हजार रुपये के 36 ट्रांजेक्शन किए गए। उन्होंने बताया कि अजमेर मंडल में केवल 1694 रजिस्ट्री, स्पीडपोस्ट व पार्सल बांटे जाने शेष हैं।