scriptडाक विभाग से लें घर बैठे भुगतान की सुविधा | Take the facility of payment from the post office at home | Patrika News
अजमेर

डाक विभाग से लें घर बैठे भुगतान की सुविधा

लॉकडाउन में राहत की खबर : एईपीएस के जरिए मिलेगा भुगतान : बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक, डाक विभाग में खाता होना जरूरी नहीं

अजमेरApr 06, 2020 / 08:55 pm

bhupendra singh

india post

india post

अजमेर. करोना वायरस Corona virus लेकर जारी लॉकडाउन lock down के कारण लोग अपने घरों home में रहने को मजबूर हैं वहीं डाक विभाग अब खुद उन तक पहुंच कर राहत पहुंचा रहा है। डाक विभाग post officeके जरिए घर बैठे अपने बैंक खाते से राशि paymentली जा सकती है। वरिष्ठ नागरिक वृद्धावस्था पेंशन, सब्सिडी की राशि तथा अन्य पेंशन ले सकते हैं। विभाग की सुविधाfacility नि:शुल्क free है इसके लिए ना तो डाकघर किसी तरह का पैसा लेगा और न ही बैंक ही किसी तरह की कटौती करेगा। डाक विभाग के जरिए भुगतान प्राप्त करने के लिए डाक विभाग अथवा डाकिए से सम्पर्क करना होगा। अपने पते की जानकारी डाकघर को भी दी जा सकती है। घर बैठे भुगतान प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल जिस पर ओटीपी आएगा, बैंक का नाम व बैंक अकाउंट नम्बर की जानकारी के साथ ही बैंक अकाउंट नम्बर व आधार मोबाइल से लिंक होना जरूरी है। किसी भी बैंक खाते की रकम अपने नजदीकी डाकघर या पोस्टमैन से प्राप्त की जा सकती है। यह राशि विभागीय कर्मचारी घर पर आकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत देगा। अजमेर डाक मंडल ने प्रवर अधीक्षक (डाकघर ssp) पवन कुमार शर्मा के अनुसार 24 मार्च से 5 अप्रेल 2020 तक (लॉक डाउन के दौरान)168 ग्राहकों को आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) के जरिए 4 लाख 30 हजार 400 रुपए का भुगतान किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह सुविधा विशेष उपयोगी है।
यह है आधार aadhar इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम
उपभोक्ता का किसी भी बैंक में आधार से लिंक किया हुआ खाता है तो वह किसी भी डाकघर, पोस्टमैन अथवा ग्रामीण क्षेत्र के ब्रांच पोस्टमास्टर से एक महीने में अधिकतम 10 हजार रुपए तक नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है। प्रत्येक बैंक द्वारा अपनी अलग-अलग सीमा निर्धारित कर रखी है।
(फोटो) राहत सामग्री वितरण के लिए वाहन सौंपा
जिला प्रशासन के आदेश पर अजमेर डाक मंडल में डाक परिवहन के लिए लगाए एक वाहन को राहत सामग्री के वितरण के लिए जिला प्रशासन को सुपुर्द किया गया। इसके द्वारा विभिन्न जगहों पर राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। विभाग के अनुसार अजमेर मंडल के सभी डाकघर खुले हुए हैं। यहां नियमित कामकाज हो रहा है। 960 रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट व पार्सल बांटे गए। 53 हजार 613 रुपए के 147 मनीऑर्डर बांटे गए। बचत बैंक के 2221 खातों में 5 करोड़ 15 लाख 32 हजार 449 रुपए का लेनदेन हुआ। इसी तरह पोस्ट ऑफिस एटीएम से 1 लाख 5 हजार रुपये के 36 ट्रांजेक्शन किए गए। उन्होंने बताया कि अजमेर मंडल में केवल 1694 रजिस्ट्री, स्पीडपोस्ट व पार्सल बांटे जाने शेष हैं।

Hindi News / Ajmer / डाक विभाग से लें घर बैठे भुगतान की सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो