scriptStudents Union Election: स्टूडेंट्स के अपने-अपने अंदाज, डाल रहे हैं वोट | Students Union Election: students caste vote in style | Patrika News
अजमेर

Students Union Election: स्टूडेंट्स के अपने-अपने अंदाज, डाल रहे हैं वोट

किसी ने मंदिर में जाकर नारियल और लड्डू चढ़ाए। प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक और छात्र संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

अजमेरAug 27, 2019 / 08:55 am

raktim tiwari

stylish election in ajmer

stylish election in ajmer

अजमेर. छात्रसंघ चुनाव (chatr sngh chunav 2019) में युवाओं के अलग-अलग नजारे भी दिख रहे हैं। सालाना चुनावी उत्सव (annual feature)का रंग जम चुका है। ज्यादा से ज्यादा मतदान (vote caste) हो इसको लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थक सक्रिय हैं। दोपहर 1 बजे पर सबकी नजरें हैं। ताकि कोई कमी नहीं रह जाए.

चंदन लगाकर पहुंचे वोट डालने
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (spc-gca) में मतदान के दौरान कई रंग देखने को मिले। पुष्कर को छात्र कुर्ते-पायजामे में धूप का चश्मा (sun glass) पहनकर आए। दोनों माथे पर सफेद चंदन-तिलक लगाकर वोट देने पहुंचे। निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष ने दोनों से हाथ (shake hand) मिलाया और उन्हें मतदान स्थल तक लेकर पहुंचे।
read more: आय के बढ़ाने के लिए 16 साल बाद याद आया परिपत्र

प्रभु की शरण में प्रत्याशी
चुनाव से पहले प्रत्याशियों ने भगवान को धोक (prayer to god )लगाई। किसी ने रामदेवरा (ramdevra) जातरुओं के लिए बने पांडाल में हाथ जोड़े तो किसी ने मंदिर (temple) में जाकर नारियल और लड्डू चढ़ाए। प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक और छात्र संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
नहीं फटकने दिया अंदर
जीसीए, एमडीएस यूनिवर्सिटी सहित अन्य कॉलेज में प्रत्याशियों को सुबह मतदान के बाद ज्यादा देर नहीं रुकने दिया गया। ज्यादातर प्रत्याशी और समर्थक मतदाताओं को परिसरों के बाहर ही वोट डालने की अपील करते देखे। पुलिस (police) ने बेरीकेड (baricade) लगाकर उन्हें एकतरफ खड़ा कर दिया। मजिस्ट्रेट ने पुलिसकर्मियों को सिर्फ मतदाताओं (voters) को ही अंदर भेजने की हिदायत दी।
read more: पुष्कर में लट्ठोत्सव…ग्वाल बाल ने पानी की बौछार के बीच लठ से लूटा माखन,देखें वीडियो

उतरवाए गले से दुपट्टे
एसपीसी-जीसीए और अन्य संस्थाओं में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp)के कुछ छात्र-छात्राएं गले में केसरिया दुपट्टा (safron sacrf) पहनकर घूम रहे थे। पुलिसकर्मियों और मुख्य द्वार पर तैनात शिक्षकों ने उन्हें दुपट्टे उतारने को कहा। कुछेक छात्रों ने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों (police cops) ने सख्ती से दुपट्टे उतरवा लिए।
read more: Crime : शॉपिंग मॉल में चोरी करते पकड़ी गई चार महिलाएं

चौराहे पर रोका छात्रों को
विश्वविद्यालय और लॉ कॉलेज के छात्रों, प्रत्याशियों (candiadtes) और उनके समर्थकों (supporters)को पुलिस ने परिसरों के आसपास से आगे नहीं बढऩे दिया। विश्वविद्यालय के बाहर मंगलम भवन लॉ कॉलेज छात्रों को कायड़ चौराहे से ही वापस लौटा दिया गया। यहां कम मतदाता होने से कॉलेज में ज्यादा चहल-पहल नहीं रही।
read more: drinking water: अजमेर को राहत, मिलने लगा 48 घंटे में पानी

करते रहे हार-जीत के दावे

एनएसयूआई, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जीत-हारे के दावे करते रहे। पालबीचला स्थित गढ़वाल पैलेस, सेंट मेरीज चर्च, आदर्श नगर-रामगंज, कायड़ रोड चौराहा और पुष्कर रोड स्थित चुनाव कार्यालयों पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ जुटी। छात्र संगठनों के (student union)पदाधिकारी, प्रत्याशी अपनी रणनीति, कामकाज और अन्य मुद्दों पर चर्चा करते रहे।

Hindi News / Ajmer / Students Union Election: स्टूडेंट्स के अपने-अपने अंदाज, डाल रहे हैं वोट

ट्रेंडिंग वीडियो