scriptStudent union: सबको छात्रसंघ कार्यक्रम का इंतजार, जुट गए हैं तैयारी में | Student union: Students leader start prepration | Patrika News
अजमेर

Student union: सबको छात्रसंघ कार्यक्रम का इंतजार, जुट गए हैं तैयारी में

Student union: आंदोलन, धरने प्रदर्शन के अलावा व्यक्तिगत संपर्क में जुटे हैं। छात्र संगठनों की निगाहें चुनाव कार्यक्रम पर टिकी हैं। इसके अनुरूप वे प्रत्याशियों के पैनल तय करेंगे।

अजमेरJul 20, 2019 / 08:50 am

raktim tiwari

student union election 2019

educational facilities

अजमेर

छात्र संगठनों की चुनाव कार्यक्रम (student union) पर नजर टिकी हैं। सरकारी और निजी कॉलेज एवं महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव अगस्त में होंगे। सभी संस्थाओं में स्नातक की रिक्त और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश कार्य पूरा होने के बाद मतदाता सूची बनाई जाएंगी।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय(SPC-GCA), राजकीय कन्या महाविद्यालय (GGCA), दयानंद कॉलेज (DAV College), संस्कृत कॉलेज (Sanskrit college) , श्रमजीवी कॉलेज (Shramjeevi college) और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mds university) में स्नातकोत्तर और स्नातक कक्षाओं में प्रवेश जारी है। इसके अलावा सोफिया (sophia college)और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (jln medical college) में भी चुनाव होंगे। सभी संस्थाओं में अगस्त के पहले पखवाड़े तक प्रवेश कार्य चलेगा। इसके बाद मतदाता सूची बनना शुरू होंगी।
read more: Law college ajmer: बीते नए सत्र के 18 दिन, दाखिलों पर अभी तलवार

छात्र संगठन हुए सक्रिय
अगस्त में छात्रसंघ चुनाव (student union election) प्रस्तावित होने के चलते छात्र संगठन सक्रिय हो गए हैं। एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलावा कई छात्र निर्दलीय भी ताल ठोकेंगे। इन्होंने विजिटिंग कार्ड और पोस्टर-पेम्पलेट छपवाए हैं। कॉलेज और विश्वविद्यालय में दाखिलों के चलते भावी उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ गई है।वे आंदोलन, धरने प्रदर्शन के अलावा व्यक्तिगत संपर्क में जुटे हैं। छात्र संगठनों की निगाहें चुनाव कार्यक्रम पर टिकी हैं। इसके अनुरूप वे प्रत्याशियों के पैनल तय करेंगे।
read more: Performance report: यूनिवर्सिटी में नहीं अच्छे रिसर्च, पानी और ऊर्जा संरक्षण में पीछे

लॉ कॉलेज में संकट…
(law college) कॉलेज में प्रथम वर्ष में दाखिले शुरू नहीं हुए हैं। यहां लगातार 14 वें वर्ष में द्वितीय और तृतीय तथा एलएलएम के विद्यार्थी ही चुनाव में भाग लेंगे। सोफिया कॉलेज में सिर्फ अध्यक्ष पद पर चुनाव होगा। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दो समूहों के बीच विभिन्न पदों पर चुनाव कराया जाएगा।
संस्थाओं में विद्यार्थी (फिलहाल दाखिले जारी)
एसपीसी-जीसीए-8 हजार
एमडीएस यूनिवर्सिटी-700
राजकीय कन्या महाविद्यालय-3 हजार
सोफिया कॉलेज-2500 हजार
दयानंद कॉलेज-1200
संस्कृत कॉलेज और श्रमजीवी कॉलेज: सौ-सौ

read more: Student union: चुनाव दूर, छात्रनेता लगाने लगे पोस्टर-बैनर

Hindi News / Ajmer / Student union: सबको छात्रसंघ कार्यक्रम का इंतजार, जुट गए हैं तैयारी में

ट्रेंडिंग वीडियो