अगस्त में छात्रसंघ चुनाव (student union election) प्रस्तावित होने के चलते छात्र संगठन सक्रिय हो गए हैं। एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलावा कई छात्र निर्दलीय भी ताल ठोकेंगे। इन्होंने विजिटिंग कार्ड और पोस्टर-पेम्पलेट छपवाए हैं। कॉलेज और विश्वविद्यालय में दाखिलों के चलते भावी उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ गई है।वे आंदोलन, धरने प्रदर्शन के अलावा व्यक्तिगत संपर्क में जुटे हैं। छात्र संगठनों की निगाहें चुनाव कार्यक्रम पर टिकी हैं। इसके अनुरूप वे प्रत्याशियों के पैनल तय करेंगे।
(law college) कॉलेज में प्रथम वर्ष में दाखिले शुरू नहीं हुए हैं। यहां लगातार 14 वें वर्ष में द्वितीय और तृतीय तथा एलएलएम के विद्यार्थी ही चुनाव में भाग लेंगे। सोफिया कॉलेज में सिर्फ अध्यक्ष पद पर चुनाव होगा। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दो समूहों के बीच विभिन्न पदों पर चुनाव कराया जाएगा।
एसपीसी-जीसीए-8 हजार
एमडीएस यूनिवर्सिटी-700
राजकीय कन्या महाविद्यालय-3 हजार
सोफिया कॉलेज-2500 हजार
दयानंद कॉलेज-1200
संस्कृत कॉलेज और श्रमजीवी कॉलेज: सौ-सौ read more: Student union: चुनाव दूर, छात्रनेता लगाने लगे पोस्टर-बैनर