एसपीसी-जीसीए में आटर््स, भूगोल, विज्ञान तथा पी. जी. ब्लॉक में 8350 विद्यार्थी (students) मतदान करेंगे। छात्राओं (girls) को सेंट एन्सलम्स के निकट सूरजमल द्वार और छात्र (boys) ब्यावर रोड स्थित डॉ. अम्बेडकर गेट से प्रवेश (entrance in college) दिया गया है। दयानंद कॉलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर मतदान के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं।
कॉलेज और विश्वविद्यालय में बिना परिचय पत्र (i-card) और फीस रसीद (fee receipt) के किसी विद्यार्थी अथवा बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा। आईकार्ड की जांच के बाद ही विद्यार्थी और प्रत्याशी मतदान (vote caste) कर सकेंगे। प्राचार्यों (principals), मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (chief eelction officers) ने साफ किया है, कि संस्थानों (institutes) में मोबाइल (cel phone) लाना वर्जित (prohibited) होगा। विद्यार्थियों अथवा किसी अन्य के पास मोबाइल मिलने पर उसे जब्त कर मामला दर्ज (FIR) कराया जाएगा।
एसपीसी-जीसीए : 8350
राजकीय कन्या महाविद्यालय: 3034
मदस विश्वविद्यालय : 785
श्रमजीवी कॉलेज : 105
दयानंद कॉलेज : 1644
लॉ कॉलेज-394