scriptStudent Union Election: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में शुरु हुआ मतदान | Student Union Election: vote caste start in institutes | Patrika News
अजमेर

Student Union Election: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में शुरु हुआ मतदान

मतदान दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतपेटियों को जिला कोषालय अथवा उप कोषालय में पुलिस पहरे में रखा जाएगा।

अजमेरAug 27, 2019 / 07:34 am

raktim tiwari

students union election poll

students union election poll

अजमेर.

जिले के सभी कॉलेज (colleges) सहित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) में मतदान (vote caste) शुरू हो गया। घड़ी में 8 बजने के साथ छात्र-छात्राओं (students-voters)का हुजूम परिसरों की तरफ बढऩे लगा है। मतदान दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतपेटियों (ballot boxes) को जिला कोषालय अथवा उप कोषालय में पुलिस पहरे (police security) में रखा जाएगा। मतगणना (counting) 28 अगस्त को होगी।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव (students eelction 2019) हो रहे हैं। कॉलेज और विश्वविद्यालय में 14 हजार से ज्यादा विद्यार्थी अध्यक्ष (president), उपाध्यक्ष (vice president), महासचिव (general secearatary) और संयुक्त सचिव (jint seceatary) पद के लिए मतदान करेंगे। 8 बजने के साथ मतदान शुरू हो चुका है।
read more: student election 2019: थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान, जुटने लगे छात्रनेता

मतदान की व्यवस्था
एसपीसी-जीसीए में आटर््स, भूगोल, विज्ञान तथा पी. जी. ब्लॉक में 8350 विद्यार्थी (students) मतदान करेंगे। छात्राओं (girls) को सेंट एन्सलम्स के निकट सूरजमल द्वार और छात्र (boys) ब्यावर रोड स्थित डॉ. अम्बेडकर गेट से प्रवेश (entrance in college) दिया गया है। दयानंद कॉलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर मतदान के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं।
read more: Student union election: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने किया प्रदर्शन

आईकार्ड के बगैर नहीं प्रवेश
कॉलेज और विश्वविद्यालय में बिना परिचय पत्र (i-card) और फीस रसीद (fee receipt) के किसी विद्यार्थी अथवा बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा। आईकार्ड की जांच के बाद ही विद्यार्थी और प्रत्याशी मतदान (vote caste) कर सकेंगे। प्राचार्यों (principals), मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (chief eelction officers) ने साफ किया है, कि संस्थानों (institutes) में मोबाइल (cel phone) लाना वर्जित (prohibited) होगा। विद्यार्थियों अथवा किसी अन्य के पास मोबाइल मिलने पर उसे जब्त कर मामला दर्ज (FIR) कराया जाएगा।
read more: student union election: छात्र चुनेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय में अपने ‘नेता’

यह मतदाता देंगे वोट (संस्थाओं के अनुसार)
एसपीसी-जीसीए : 8350
राजकीय कन्या महाविद्यालय: 3034
मदस विश्वविद्यालय : 785
श्रमजीवी कॉलेज : 105
दयानंद कॉलेज : 1644
लॉ कॉलेज-394

Hindi News / Ajmer / Student Union Election: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में शुरु हुआ मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो