मदस विश्वविद्यालय-कायड़ चौराहा पर हुए विवाद
(fighting in students) के बाद पुलिस ज्यादा सतर्क हो गई। सोमवार से ही सभी परिसरों के अंदर
(inside campus) और बाहर (outer campus) पुलिसकर्मी
(police cops) तैनात किए गए हैं। मंगलवार सुबह से उप अधीक्षक डॉ. प्रियंका और सिविल लाइंस थाना प्रभारी (civil lines thana) नरेंद्र मीणा खुद विश्वविद्यालय में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 8 से 1 बजे तक मतदान
(vote caste) के दौरान बगैर आईकार्ड (i-card) किसी को प्रवेश (entrance) की इजाजत नहीं मिलेगी। उन्होने कायड़ चौराहे और आपसास बगैर नंबर एवं इधर-उधर खड़े वाहन जब्त किए हैं।
read more:
student union election: छात्र चुनेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय में अपने ‘नेता’ यही हाल सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (spc-gca), राजकीय कन्या महाविद्यालय (ggca), श्रमजीवी (shramjeevi college) और दयानंद कॉलेज (dayanand college) में दिख रहा है। क्लाक टावर थाना प्रभारी (clock tower thana) सूर्यभान सिंह सहित रामगंज (ram ganj thana), क्रिश्चियनगंज थाना (christian ganj thana) प्रभारी आरएएसी (RAC) के जवान यहां तैनात हैं। यहां भी छात्रनेताओं को बगैर आईकार्ड अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।
read more:
Devnani said…मंत्री भाटी का ट्वीट लोकतंत्र का हनन अधिकारी करेंगे गश्तसभी कॉलेज (colleges) और विश्वविद्यालय
(mdsu ajmer) में कुछ देर में मतदान (vote caste) प्रारंभ होगा। विभिन्न थाना प्रभारी (thana)और अधिकारी (officer), क्यूआरटी (QRT) और मोबाइल (MOBILE) टीम के साथ दौरा करेंगे। घुड़सवार दल और सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।