scriptअजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स, उर्स में बदलेगा खिदमत का वक्त; आज उतरेगा संदल | removing sandal at ajmer sharif dargah khwaja moinuddin chishti urs | Patrika News
अजमेर

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स, उर्स में बदलेगा खिदमत का वक्त; आज उतरेगा संदल

Ajmer Sharif Urs 2024: रजब का चांद देखने के लिए हिलाल कमेटी की बैठक शाम 6.30 बजे होगी।

अजमेरDec 31, 2024 / 03:21 pm

Alfiya Khan

khawaza moinuddin chishty ajmer

khawaza moinuddin chishty ajmer

AJMER URS 2024: अजमेर। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स से पहले मंगलवार को परम्परानुसार मजार शरीफ से संदल उतारा जाकर जायरीन में वितरण किया जाएगा। अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने बताया कि 28 जमादि उस्मानी यानी मंगलवार को मजार शरीफ पर सालभर में पेश किया गया।
29 जमादि उस्मानी 1 अथवा 2 जनवरी को सुबह 4.30 बजे जन्नती दरवाजा खोला जाएगा। रजब का चांद देखने के लिए हिलाल कमेटी की बैठक शाम 6.30 बजे होगी। चांद दिखाई देने पर 1 अथवा 2 जनवरी को पहली महफिल होगी। छह रजब 7 अथवा 8 जनवरी को छठी शरीफ पर सुबह 9 से 4 बजे तक आस्ताना शरीफ जायरीन के लिए बंद रहेगा। खुद्दाम पारंपरिक रस्म निभाएंगे।

उर्स के दौरान यों होगी खिदमत

चिश्ती के अनुसार चांद रात (1-2 जनवरी) से छह रजब (7-8 जनवरी) तक आस्ताना शरीफ सुबह 4 बजे खुलेगा और खिदमत होगी। इसके बाद शाम 7.30 बजे खिदमत और पहला गुस्ल व रात्रि 12.30 बजे गुस्ल दिया जाएगा। 9 रजब 10-11 जनवरी को सुबह 9 बजे व दोपहर 3 बजे खिदमत होगा। शाम 4 से रात्रि 9.30 बजे आस्ताना खुला रहेगा।

Hindi News / Ajmer / अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स, उर्स में बदलेगा खिदमत का वक्त; आज उतरेगा संदल

ट्रेंडिंग वीडियो