scriptRajasthan Crime: बाइक हटाने को लेकर हुई कहासुनी में हिस्ट्रीशीटर ने युवक की कर दी लाठी-भाटों से जोरदार पिटाई, जानलेवा हमले के बाद हालत गंभीर | Dispute Over Removing Bike History-Sheeter Sunil Hankla Beat Youth In Ajmer With Sticks And Rods Critical Condition | Patrika News
अजमेर

Rajasthan Crime: बाइक हटाने को लेकर हुई कहासुनी में हिस्ट्रीशीटर ने युवक की कर दी लाठी-भाटों से जोरदार पिटाई, जानलेवा हमले के बाद हालत गंभीर

हिस्ट्रीशीटर सुनील हांकला रेस्टोरेंट में परिचित की जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर लौट रहा था। यहां उसकी बाइक हटाने को लेकर लाडपुरा निवासी सूरजसिंह से विवाद हो गया।

अजमेरDec 31, 2024 / 12:40 pm

Akshita Deora

Ajmer News: रेस्टोरेंट में बर्थ-डे पार्टी में आए हिस्ट्रीशीटर का बाइक हटाने को लेकर युवक से विवाद होने पर घर लौटते युवक को हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ घेरकर हमला कर दिया। वारदात में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मामले में गेगल थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

संबंधित खबरें

रविवार रात को सिविल लाइन थाने के हिस्ट्रीशीटर सुनील हांकला रेस्टोरेंट में परिचित की जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर लौट रहा था। यहां उसकी बाइक हटाने को लेकर लाडपुरा निवासी सूरजसिंह से विवाद हो गया। कहासुनी के बाद सूरज सिंह रावत लाडपुरा के लिए रवाना हो गया लेकिन कुछ देर बाद सुनील भी साथियों के साथ लाडपुरा रोड पहुंच गया। उसने सूरजसिंह को घेरकर लाठी, भाटों से जमकर पिटाई की। गम्भीर रूप से जख्मी सूरज को मौके पर अचेतावस्था में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। घायल सूरज को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया। गेगल थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़ें

Love Triangle: पहले बड़ी बहन से प्यार, शादी हो गई तो छोटी को फंसाया, फिर बड़ी बहन के पति को गाडी के टायर से कुचल-कुचल कर दे दी दर्दनाक मौत

सीसीटीवी में नजर आए आरोपी


एएसपी(ग्रामीण) दीपक कुमार शर्मा, सीओ (अजमेर ग्रामीण) रामचन्द्र चौधरी व गेगल थानाधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लेकर रेस्टोरेंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर हिस्ट्रीशीटर सुनील हांकला सहित उसके अन्य साथियों की पहचान की। पुलिस ने पीड़ित सूरज के भाई सुमेर सिंह रावत की शिकायत पर जानलेवा हमला व लूट का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
ajmer

जानलेवा हमला कर लूटपाट


सुमेर सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई रात 11 बजे मदारपुरा निवासी जगवीर सिंह के घर से लौट रहा था। लाडपुरा रोड पर उत्तरा फूड फैक्ट्री से पहले बोलेरो में सवार घूघरा निवासी सुनील हांकला, मोनू पटेल, संजय, मनीष, सोराज, माना हांकला व बोराज निवासी लाला गुर्जर और अन्य मौजूद थे। आरोपियों ने उसके भाई का रास्ता रोककर जानलेवा हमला किया। आरोपी सूरज की जेब से 4-5 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए।
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपनाई ऐसी ट्रिक, घर पहुंच गई पुलिस और ले गई थाने

बोलेरो जब्त, आरोपियों की धरपकड़


वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने देर रात तक घूघरा, बोराज गांव समेत आसपास दबिश दी। पुलिस बोराज से वारदात में इस्तेमाल बोलेरो जब्त कर संदिग्धों से पूछताछ में जुटी रही। वारदात में शामिल सुनील हांकला सिविल लाइन्स थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

इनका कहना है…

गेगल थाना क्षेत्र में बर्थ डे पार्टी के दौरान हिस्ट्रीशीटर सुनील हांकला से एक युवक का विवाद हो गया। विवाद के बाद आरोपियों ने युवक पर जानलेवा हमला कर उसे गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल का इलाज चल रहा है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रामचन्द्र चौधरी, वृत्ताधिकारी अजमेर (ग्रामीण)

Hindi News / Ajmer / Rajasthan Crime: बाइक हटाने को लेकर हुई कहासुनी में हिस्ट्रीशीटर ने युवक की कर दी लाठी-भाटों से जोरदार पिटाई, जानलेवा हमले के बाद हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो