Love Triangle: पहले बड़ी बहन से प्यार, शादी हो गई तो छोटी को फंसाया, फिर बड़ी बहन के पति को गाडी के टायर से कुचल-कुचल कर दे दी दर्दनाक मौत
सीसीटीवी में नजर आए आरोपी
एएसपी(ग्रामीण) दीपक कुमार शर्मा, सीओ (अजमेर ग्रामीण) रामचन्द्र चौधरी व गेगल थानाधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लेकर रेस्टोरेंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर हिस्ट्रीशीटर सुनील हांकला सहित उसके अन्य साथियों की पहचान की। पुलिस ने पीड़ित सूरज के भाई सुमेर सिंह रावत की शिकायत पर जानलेवा हमला व लूट का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
जानलेवा हमला कर लूटपाट
सुमेर सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई रात 11 बजे मदारपुरा निवासी जगवीर सिंह के घर से लौट रहा था। लाडपुरा रोड पर उत्तरा फूड फैक्ट्री से पहले बोलेरो में सवार घूघरा निवासी सुनील हांकला, मोनू पटेल, संजय, मनीष, सोराज, माना हांकला व बोराज निवासी लाला गुर्जर और अन्य मौजूद थे। आरोपियों ने उसके भाई का रास्ता रोककर जानलेवा हमला किया। आरोपी सूरज की जेब से 4-5 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए।
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपनाई ऐसी ट्रिक, घर पहुंच गई पुलिस और ले गई थाने
बोलेरो जब्त, आरोपियों की धरपकड़
वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने देर रात तक घूघरा, बोराज गांव समेत आसपास दबिश दी। पुलिस बोराज से वारदात में इस्तेमाल बोलेरो जब्त कर संदिग्धों से पूछताछ में जुटी रही। वारदात में शामिल सुनील हांकला सिविल लाइन्स थाने का हिस्ट्रीशीटर है।