परिवर्तित मार्ग से चलेगी चार ट्रेन अजमेर. कोटा- बीना रेलखण्ड पर दोहरीकरण कार्य के चलते अजमेर की चार ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
टे्रन नंबर 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 13 फरवरी को और ट्रेन नंबर 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 15 फरवरी को वाया बीना, निशातपुरा, नागदा, कोटा होकर संचालित होगी।
ट्रेन नंबर 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 10 फरवरी और 17 फरवरी को तथा ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 9 फरवरी व 16 फरवरी को वाया बीना, निशातपुरा, नागदा, कोटा होकर संचालित होगी। ट्रेन डकैती के पांच आरोपी चढ़े हत्थे
अदालत ने रिमांड पर सौंपा जीआरपी को
अजमेर. ट्रेन में चाकू की नोक पर लूटपाट-डकैती के पांच आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं।
योगेश शर्मा 28 जनवरी को संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। उसने बताया कि कोच एस-1 में कटनी-अजमेर के दौरान बूंदी-मांडलगढ़ के बीच लुटेरों ने उससे मारपीट की तथा चाकू की नोक पर 28 हजार रुपए नकद, हाथ घड़ी और कागजात लूटकर मांडलगढ़ स्टेशन पर फरार हो गए। इसी तरह राधेश्याम डांगी और उसके भाई जगदीश और परिवार के साथ शालीमार एक्सप्रेस के कोच एस-2 में सवार था। चित्तौडगढ़़-बीना के बीच लुटेरे उन्हें डरा धमकाकर 88 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। जीआरपी अधीक्षक मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलाराम, उप अधीक्षक हुमायूं कबीर और अन्य ने विशेष टीम गठित की।