अप्रेल 2018 से जून 2018 के बीच उपभोग में ली गई बिजली पर 1.80 पैसे स्पेशल फ्यूल सरचार्ज प्रति यूनिट लगाया गया है। उपभोक्ता पर एक साथ भार नहीं पड़े इसके लिए प्रति यूनिट 5 पैसे निर्धारित करते हुए 36 महीनों में यह राशि वसूल की जाएगी। अप्रेल 2018 से जून 2018 के क्वार्टर की यूनिटों (unit) पर स्पेशल फ्यूल सरचार्ज की वसूली सितम्बर माह के बिल से होगी। पूर्व में उपभोक्ता अप्रेल 2018 से जून 2018 के बीच 18 पैसे फ्यूल सरचार्ज के रूप में दे चुके हैं। will be given now
इसलिए वसूला जा रहा स्पेशल फ्यूल सरचार्ज
रा’य की विद्युत वितरण कम्पनियों ने एक निजी क्षेत्र की पावर सप्लायर कम्पनी से उपरोक्त अवधि में बिजली खरीदी थी। सप्लायर कम्पनी ने बिजली उत्पादन के लिए ऑस्टे्रलिया से महंगी दरों पर कोयला मंगवाया। उसने विद्युत वितरण कम्पनियों से इसके लिए अतिरिक्त राशि की मांग की। विद्युत वितरण कम्पनियों के इन्कार के बाद उसने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने पावर सप्लायर कम्पनी के हक में फैसला सुनाया है। इसके बाद महंगी दर पर निजी कम्पनी के अधिक राशि पर कोयला खरीद की कीमत को अब बिजली कम्पनियों को चुकाना होगा। इसके लिए उपभोक्ताओं पर स्पेशल फ्यूल सरचार्ज लगाया गया है।
20 करोड़ रुपए प्रतिमाह वसूली अजमेर डिस्कॉम अपने 51 लाख उपभोक्ताओं से प्रतिमाह 20 करोड़ रुपए की वसूली स्पेशल फ्यूल सरचार्ज के रूप में करेगा। इस तरह 36 महीनों में उपभोक्ताओं से 700 करोड़ रुपए की वसूली की जाएगी। उपभोक्ताओं में 48 लाख नियमित उपभोक्ता हैं।