scriptपूरे राजस्थान में मशहूर है ये कॉलेज, ढूंढ रहा है खुद का घर | Sanskrit college Building innaugration propsoal in CMO | Patrika News
अजमेर

पूरे राजस्थान में मशहूर है ये कॉलेज, ढूंढ रहा है खुद का घर

पर्याप्त संसाधन नहीं है। निदेशालय नए भवन से जुड़े सुरक्षा और अन्य प्रमाण पत्र मंगवा चुका है।

अजमेरMay 09, 2019 / 05:42 am

raktim tiwari

sanskrit college building

sanskrit college building

अजमेर. राजकीय आचार्य संस्कृत कॉलेज के नए भवन का लोकार्पण अटका हुआ है। एक तरफ 23 मई तक चुनाव आचार संहिता लगी है। वहीं संस्कृत शिक्षा विभाग ने फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी हुई है। संभवत: अगले सत्र में भवन का लोकार्पण हो सकता है।
संस्कृत कॉलेज को करीब 18 साल पहले तत्कालीन नगर सुधार न्यास के सदर रहे डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने लोहागल गांव में पांच बीघा भूमि आवंटित की। लेकिन कई साल तक भवन नहीं बन पाया। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के पत्राचार के बाद सरकार ने भवन के लिए 6.54 करोड़ रुपए आवंटित किए। रजिस्ट्री और अन्य कार्रवाई के बावजूद चारदीवारी और अन्य निर्माण नहीं हुए। इस दौरान कॉलेज की जमीन पर जलदाय विभाग की पानी की टंकी बन गई। अथक प्रयासों के बाद साल 2017 में पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने इसका शिलान्यास किया।
दो बार उद्घाटन पर ब्रेक
लोहागल गांव में कॉलेज का नया भवन बन चुका है। पहले विधानसभा चुनाव आचार संहिता के चलते इसका लोकार्पण अटक गया। अब लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। मौजूदा वक्त कॉलेज गंज थाने के निकट पुराने भवन में संचालित है। यहां पर्याप्त संसाधन नहीं है। निदेशालय नए भवन से जुड़े सुरक्षा और अन्य प्रमाण पत्र मंगवा चुका है।
नहीं हुआ छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

छात्रसंघ चुनाव के नतीजे 11 सितम्बर को घोषित हुए थे। कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन भी नहीं हुआ है। विधानसभा-लोकसभा आचार संहिता के चलते अब उद्घाटन नहीं हो पाया है। इस मामले में छात्रसंघ पदाधिकारी कई बार प्राचार्य को ज्ञापन भी दे चुके हैं।

Hindi News / Ajmer / पूरे राजस्थान में मशहूर है ये कॉलेज, ढूंढ रहा है खुद का घर

ट्रेंडिंग वीडियो