आयोग की सहायक आचार्य भर्ती के 48 विषयों में 1913 पदों के लिए 2 लाख 1 हजार 136 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे। इनके फॉर्म जांचने पर गड़बड़ियां मिलीं। 297 अभ्यर्थियों ने चार या इससे अधिक विषय, 54 ने पांच या इससे अधिक विषय, पांच अभ्यर्थियों ने 26 विषय तथा दो अभ्यर्थियों ने 48 विषयों में फॉर्म भरे। इसी तरह आरएएस भर्ती-2023 के लिए 270 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे। कई आवेदकों की जन्म तिथि साल 2000 से 2003-04 के बीच है। फिर भी उन्होंने 26, 48 विषय में यूजी अथवा पीजी करना बताया है। आयोग को अंदेशा है कि यह कोचिंग-पेपर माफिया की साजिश का हिस्सा हो सकता है।
फॉर्म भरने में 15 मिनट, दो बार ओटीपी: आयोग की मानें तो किसी भी भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरने में आवेदक को न्यूनतम 15 मिनट लगते हैं। उसे मोबाइल में आए ओटीपी को दो बार भरना पड़ता है। 26 विषयों के फॉर्म भरने वाले को 3 घंटे 90 मिनट और 48 विषय के फॉर्म भरने में 7 घंटे 20 मिनट लगे होंगे। यही बात सबसे ज्यादा खटक रही है।
राहुल गांधी जयपुर पहुंचे, गहलोत ने किया जोरदार स्वागत, देखें तस्वीरें
कराई वीडियोग्राफी, लिए फिंगर प्रिंट
पूछताछ के दौरान वीडियोग्राफी कराने के अलावा बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट लिए गए। जिन अभ्यर्थियों की जानकारी संदिग्ध है, उनके नाम एसओजी को भेजे जाएंगे। फुल कमीशन इनके खिलाफ एक्शन लेगा।