scriptRPSC: लेक्चर (आयुर्वेद विभाग) परीक्षा 11 से 13 सितंबर तक | RPSC: Lecturer Ayurveda department exam from 11 to 13 september | Patrika News
अजमेर

RPSC: लेक्चर (आयुर्वेद विभाग) परीक्षा 11 से 13 सितंबर तक

आयोग ने विषयवार 13 पदों के लिए आवेदन लिए हैं। इनके सिलेबस जारी किए जा चुके हैं।

अजमेरAug 19, 2021 / 05:36 pm

raktim tiwari

rpsc exam 2021

rpsc exam 2021

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग में लेक्चरर भर्ती संवीक्षा परीक्षा-2021 का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक करेगा। सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि काय चिकित्सा, द्रव्य गुण विज्ञान, रचना शरीर, शल्य तंत्र, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री विभाग, क्रिया शरीर, अंगद तंत्र, शालक्य तंत्र, पंचकर्म और रोग निदान विभाग की परीक्षा होगी। आयोग ने विषयवार 13 पदों के लिए आवेदन लिए हैं। इनके सिलेबस जारी किए जा चुके हैं।
आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 27 और 28 अक्टूबर को

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2021 की प्रारंभिक परीक्षा 27 और 28 अक्टूबर को होगी। आयोग इसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी करेगा।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन की संख्या केआधार पर परीक्षा के केवल एक या दो चरण में कराए जाने का निर्धारण होगा। मालूम हो कि पत्रिका ने 13 अगस्त को अक्टूबर-नवम्बर में हो सकती है आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा शीर्षक से खबर प्रकाशित कर इसका खुलासा कर दिया था।

Hindi News / Ajmer / RPSC: लेक्चर (आयुर्वेद विभाग) परीक्षा 11 से 13 सितंबर तक

ट्रेंडिंग वीडियो