scriptRPSC: तैयार हो जाएं नौकरियों के लिए, मुख्य सचिव करेंगे ये फैसला | RPSC: Chief secretary decide about recruitments | Patrika News
अजमेर

RPSC: तैयार हो जाएं नौकरियों के लिए, मुख्य सचिव करेंगे ये फैसला

मुख्य सचिव देवेंद्र भूषण गुप्ता ने बैठक बुलाई है। इसमें राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव के. के. शर्मा सहित प्रदेश के अन्य महकमों के अधिकारी शाामिल होंगे।

अजमेरSep 11, 2019 / 09:00 am

raktim tiwari

rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर.

प्रदेश में भर्तियों और परीक्षाओं के जल्द आयोजन को लेकर मुख्य सचिव (chief secretary) बुधवार को बैठक लेंगे। इसमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) और राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्राललियक सेवा चयन बोर्ड के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न महकमों (officials) के अफसरों से फीडबैक लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सत्र 2019-20 के बजट भाषण में 75 हजार भर्तियां (Govt jobs) कराने की घोषणा की है। यह भर्तियां राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्राललियक सेवा चयन बोर्ड के जरिए होनी हैं। विभागवार होने वाली भर्तियों में पदों की (post) संख्या और परीक्षा को लेकर प्रक्रिया तय होनी है। इसको लेकर मुख्य सचिव देवेंद्र भूषण गुप्ता (devendra bhushan gupta) ने बुधवार को बैठक बुलाई है। इसमें राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव के. के. शर्मा सहित प्रदेश के अन्य महकमों के अधिकारी शाामिल होंगे।
read more: RPSC: जारी हो चुका है रिजल्ट, आरपीएससी को पुलिस रिपोर्ट का इंतजार

आयोग को नहीं मिली सूचना
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EBC)और अति पिछड़ा वर्ग (MBC) को देय आरक्षण (reservation) को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चार प्रतियोगी परीक्षओं की तिथि जून में स्थगित की थी। इनमें माध्यमिक शिक्षा विभाग की स्कूल व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा-2018, फिजियोथेरेपिस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट (चिक्तिसा शिक्षा विभाग), प्राध्यापक स्कूल शिक्षा (संस्कृत शिक्षा विभाग) और सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज अधिकारी ग्रेड प्रथम परीक्षा-2018 शामिल थी। मुख्य सचिव ने वित्त विभाग (finance dept) को 10 जुलाई तक छाया पदों (adhok posts) की जानकारी आयोग को भेजने के निर्देश दिए थे। इसेक बावजूद आयोग (rpsc) को केवल दो महकमों से जवाब मिल पाया है।
read more: MDSU : हाईकोर्ट, सरकार और राजभवन पर टिकी है सबकी नजर

कई नई भर्तियों का इंतजार
आयोग आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा सहित कॉलेज लेक्चरर, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा, कृषि, कारागार, कनिष्ठ लेखाकार और अन्य भर्ती परीक्षाओं का आयेाजन करता है। यह भर्तियां कार्मिक विभाग, संबंधित विभाग और सरकार से अभ्यर्थना (post), पदों का वर्गीकरण (classification of post) मिलने के बाद कराई जाती हैं। साल 2018 में आयोग को विभिन्न विभागों के लिए 18 हजार भर्तियां मिली थी। इस साल आयोग को जनसंपर्क अधिकारी (23 पद) मत्स्य विकास अधिकारी (6 पद), सहायक मत्स्य विकास अधिकारी (10 पद) और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) (23 पद) की भर्ती मिली है। आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाओं सहित अन्य भर्तियों (recruitments) का इंतजार है।
read more: आरएसएस की बैठक में प्लास्टिक मुक्त और पेड़ युक्त भारत की कल्पना का शंखनाद

विलंब से चल रही हैं यह भर्तियां
साक्षात्कार समूह अनुदेश और उपाचार्य अधीक्षक (आईटीआई)-2018 (79 पद): अभी होनी है परीक्षा
प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विद्यालय)-2018 (1248 पद)-अंतिम परिणाम का इंतजार
फिजियोथेरेपिस्ट (चिक्तिसा एवं स्वास्थ्य)-2018: (2 पद): परीक्षा प्रस्तावित
सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज अधिकारी ग्रेड प्रथम (169): तय होनी है परीक्षा तिथि
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2018 (1017 पद) (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा हुई) परिणाम का इंतजार

Hindi News / Ajmer / RPSC: तैयार हो जाएं नौकरियों के लिए, मुख्य सचिव करेंगे ये फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो