आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EBC)और अति पिछड़ा वर्ग (MBC) को देय आरक्षण (reservation) को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चार प्रतियोगी परीक्षओं की तिथि जून में स्थगित की थी। इनमें माध्यमिक शिक्षा विभाग की स्कूल व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा-2018, फिजियोथेरेपिस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट (चिक्तिसा शिक्षा विभाग), प्राध्यापक स्कूल शिक्षा (संस्कृत शिक्षा विभाग) और सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज अधिकारी ग्रेड प्रथम परीक्षा-2018 शामिल थी। मुख्य सचिव ने वित्त विभाग (finance dept) को 10 जुलाई तक छाया पदों (adhok posts) की जानकारी आयोग को भेजने के निर्देश दिए थे। इसेक बावजूद आयोग (rpsc) को केवल दो महकमों से जवाब मिल पाया है।
आयोग आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा सहित कॉलेज लेक्चरर, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा, कृषि, कारागार, कनिष्ठ लेखाकार और अन्य भर्ती परीक्षाओं का आयेाजन करता है। यह भर्तियां कार्मिक विभाग, संबंधित विभाग और सरकार से अभ्यर्थना (post), पदों का वर्गीकरण (classification of post) मिलने के बाद कराई जाती हैं। साल 2018 में आयोग को विभिन्न विभागों के लिए 18 हजार भर्तियां मिली थी। इस साल आयोग को जनसंपर्क अधिकारी (23 पद) मत्स्य विकास अधिकारी (6 पद), सहायक मत्स्य विकास अधिकारी (10 पद) और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) (23 पद) की भर्ती मिली है। आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाओं सहित अन्य भर्तियों (recruitments) का इंतजार है।
साक्षात्कार समूह अनुदेश और उपाचार्य अधीक्षक (आईटीआई)-2018 (79 पद): अभी होनी है परीक्षा
प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विद्यालय)-2018 (1248 पद)-अंतिम परिणाम का इंतजार
फिजियोथेरेपिस्ट (चिक्तिसा एवं स्वास्थ्य)-2018: (2 पद): परीक्षा प्रस्तावित
सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज अधिकारी ग्रेड प्रथम (169): तय होनी है परीक्षा तिथि
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2018 (1017 पद) (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा हुई) परिणाम का इंतजार