scriptRPSC: वॉट्सएप पर पेपर, आरपीएससी रोकेगा पूरे सेंटर का रिजल्ट | RPSC: Barmer center result sealed in envelop | Patrika News
अजमेर

RPSC: वॉट्सएप पर पेपर, आरपीएससी रोकेगा पूरे सेंटर का रिजल्ट

वॉट्सएप पर हिंदी विषय का ‘ओ’ सीरीज का पेपर आ गया। आयोग और पुलिस की गहन पड़ताल में यहां का एक कॉलेज और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी और पार्षद चिन्हित हुआ।

अजमेरAug 08, 2019 / 09:22 am

raktim tiwari

rpsc full commission meet

rpsc full commission meet

अजमेर. वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के तहत वॉट्सएप (whats app) पर आए हिंदी (hindi) के पेपर के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) गहन छानबीन कराएगा। तब तक बाडमेर केंद्र पर बैठे अभ्यर्थियों का परिणाम सीलबंद (sealed cover) रखा जा सकता है। इस मामले में आयोग की फुल कमीशन की बैठक में चर्चा की गई।
आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के तहत बीते साल 1 नवम्बर को सुबह 9 से 11.30 बजे हिंदी का पेपर हुआ था। बाडमेर (barmer paper virul case) में वॉट्सएप पर हिंदी विषय का ‘ओ’ सीरीज का पेपर आ गया। आयोग और पुलिस की गहन पड़ताल में यहां का एक कॉलेज (private college) और दैनिक वेतनभोगी (daily waiger) कर्मचारी और पार्षद चिन्हित हुआ। इसके अलावा कॉलेज में परीक्षा से पहले सीसीटीवी (cctv) कैमरा बंद होने, केंद्राधीक्षक (center suprintendent) की कथित मिलीभगत भी सामने आई। आयोग ने बाडमेर (barmer) जिला प्रशासन और पुलिस (police) से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट (police report) मांगी थी, लेकिन इसमें काफी विलंब हुआ था।
read more: Article 370: युद्ध चाहता है पाकिस्तान तो करे ख्वाहिश पूरी….

कराएंगे मामले की छानबीन
आयोग वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के विषयवार परिणाम जारी कर रहा है। अब उसे हिंदी विषय का नतीजा निकालना है। इस मामले को लेकर फुल कमीशन (full commission) की बैठक हुई। इस दौरान बाडमेर के परीक्षा केंद्र पर वायरल पेपर (paper virul) मामले की गहन पुलिस जांच कराने और संबंधित केंद्र के अभ्यर्थियों का परिणाम (aspirnts result) सीलबंद रखने पर चर्चा की गई। अधिकृत जानकारी के मुताबिक आयोग (rpsc) बाडमेर सहित अन्य केंद्रों पर बैठे अभ्यर्थियों को मिलने वाले अंक (marks), उत्तीर्ण (pass) होने वाले अभ्यर्थी और अन्य तकनीकी पहलुओं (technical issues) की आंतरिक जांच भी कर रहा है।
read more: technical education: रीडर और लेक्चरर के भरोसे इंजीनियरिंग कॉलेज

यूं पहुंचे थे सूत्रधार तक
आयोग के लिए इस मामले में ई-मेल (E-Mail) और वॉट्सएप नंबर सहायक साबित हुए थे। मोबाइल से किसी बाथरूम (शौचालय) में पेपर की फोटो (PHOTO) लेने, बाथरूम में मटमैले रंग की टाइल्स (TILES), सफेद रंग का सिरेमिक वॉशबेसिन (wash basin) अथवा यूरोपियन पॉट (Europeon pot) होने जैसे तथ्य उजागर हुए। इनके बूते ही आयोग और पुलिस सूत्रधार और केंद्र तक पहुंचे थे।

Hindi News / Ajmer / RPSC: वॉट्सएप पर पेपर, आरपीएससी रोकेगा पूरे सेंटर का रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो