scriptएक माह तक झेलने होंगे सडक़ के गड्ढे | Road pits will have to bear for a month | Patrika News
अजमेर

एक माह तक झेलने होंगे सडक़ के गड्ढे

संभाग की 559 सडक़ों को बरसात से हुआ अधिक नुकसान
अजमेर शहर की 9 सडक़ भी हुई अधिक क्षतिग्रस्त
शहर के सडक़ों के पीडब्ल्यूडी ने भेजा एक करोड़ का प्रस्ताव

अजमेरAug 27, 2019 / 09:16 pm

bhupendra singh

एक माह तक झेलने होंगे सडक़ के गड्ढे

pwd ,pwd

अजमेर. अजमेर शहर सहित संभाग के अन्य जिलों के लोगों को करीब एक माह ( one month) तक सडक़ों के गड्ढे (rode pits) झेलने होंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग(pwd) सितम्बर के अंत तक ही सडक़ों की मरम्मत का काम शुरू करेगा। विभाग का मानना है कि सितम्बर के अंत तक बरसात बंद हो जाती है। एेसे में सडक़ों की मरम्मत में आसानी होती है।
विभाग के तहत आने वाले अजमेर संभाग के भीलवाड़ा, नागौर तथा अजमेर की 559 सडक़ें बरसात/ बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं। करीब 2 हजार 352 किमी सडक़ों को नुकसान पहुंचा है। सडक़ों की मरम्मत पर 26 करोड़ 53 लाख रुपए खर्च होंगे। अजमेर में 133 सडक़ें टूटी हैं। इनकी लम्बाई 544 किमी है। मरम्मत पर 407 लाख रुपए खर्च होंगे। भीलवाड़ा में 206 सडक़ें टूटी हैं। इनकी लम्बाई 668 किमी है। मरम्मत पर 735 लाख रुपए खर्च होंगे। डीडवाना, कुचामन एवं परबतसर में 97 सडक़ें टूटी हैं। इनकी लम्बाई 492 किमी है। इनकी मरम्मत पर 492 लाख रुपए खर्च होंगे। नागौर में 123 सडक़ें टूटी हैं इनकी लम्बाई 647 किमी है, मरम्मत पर 1207 लाख रुपए खर्च होंगे।
कहां कितनी क्षतिग्रस्त हुई सडक़
अजमेर : अजमेर शहर की 9 सडक़ें बरसात (बाढ़) से अधिक क्षतिग्रस्त हुई हैं। इनकी लम्बाई 21.85 किमी है। जिला खंड में 15 सडक़ें (लम्बाई 90.50 किमी)। ब्यावर में 8 सडक़ (लम्बाई 82 किमी) टूटी है। केकेड़ी में 33 सडक़ें (113 किमी) टूटी हैं। किशनगढ़ में 68 सडक़ें (263 किमी) टूटी हैं।
भीलवाड़ा : आसींद में 5 सडक़ें (28.40 किमी), भीलवाड़ा में 2 (1.96 किमी), शाहपुरा में 88 (251 किमी) मांडलगढ़ में 111 सडक़ (386 किमी)।

नागौर : नागौर के डीडवाना वृत्त में 97 सडक़ें (492 किमी) टूटी हैं। डेगाना में 63 सडक़ें (346 किमी), मेड़तासिटी में 60 सडक़ें (300 किमी) क्षतिग्रस्त हुई हैं।
अब तक बजट ही मंजूर नहीं
अजमेर शहर की अधिकतर सडक़ें बारिश के कारण टूटी हुई हैं। कही सडक़ पर पहाड़ गिर गया तो कहीं पर सडक़ ही धंस गई। सडक़ों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। शहर की सडक़ों की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी ने मुख्यालय को 1 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा था जिसे अब तक मंजूरी नहीं मिली है। विभाग का मानना है कि पूर्व में 95 से 100 मिमी बरसात ही होती रही है लेकिन इस बार यह आंकड़ा बढ़ा है इससे सडक़ें अधिक टूटी हैं।
इन सडक़ों को हुआ अधिक नुकसान
अजमेर शहर की बोराज दरगाह सम्पर्क सडक़, मेयो सर्कुलर रोड, खानपुरा से अर्जुन लाल सेठी नगर आदर्श नगर थाने तक, अजमेर पुष्कर रोड, तारागढ़ रोड,आना सागर सर्कुलर रोड, राजा साइकिल से 9 नम्बर पेट्रोल पम्प तक,अजमेर- जयपुर रोड,अजमेर- ब्यावर रोड तारागढ़ रोड को नुकसान हुआ है। पीडब्ल्यूडी ने सडक़ मरम्मत के लिए जिला प्रशासन से 18 लाख रुपए का बजट मांगा है।
इनका कहना है

सडक़ों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। अब तक मंजूरी नहीं आई है। बाढ़ से क्षतिग्रस्त शहर की 9 सडक़ों की मरम्मत के लिए एसडीएम को प्रस्ताव भेजा गया है। बरसात के बाद सडक़ों की मरम्मत शुरु होगी।
-चन्द्र प्रकाश, एक्सईएन पीडब्लयूडी (नगर खंड) अजमेर

Hindi News / Ajmer / एक माह तक झेलने होंगे सडक़ के गड्ढे

ट्रेंडिंग वीडियो