scriptRAS MAINS EXAM 2019 : जयपुर में बनाए सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र | RAS MAINS EXAM 2019 : 42 centers set up in Jaipur | Patrika News
अजमेर

RAS MAINS EXAM 2019 : जयपुर में बनाए सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र

RAS MAINS EXAM 2019 : मुख्य परीक्षा होगी 25 और 26 जून को

अजमेरJun 21, 2019 / 04:20 pm

raktim tiwari

rpsc RAS Mains exam 2018

rpsc RAS Mains exam 2018

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग में आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 की तैयारियां जारी हैं। संभाग मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्रों का गठन हो गया है। परीक्षा सामग्री एक-दो दिन में केंद्रों पर भेजी जाएगी। आरएएस मुख्य मुख्य परीक्षा 25 और 26 जून को होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबपोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रदेश के अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग मुख्यालय पर परीक्षा होगी। आयोग ने परीक्षा केंद्रों का गठन कर दिया है। जयपुर में सर्वाधिक, भरतपुर में सबसे कमआयोग ने परीक्षा केंद्रों का गठन कर दिया है। जयपुर (Jaipur) में सर्वाधिक 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा जोधपुर (jodhpur) में 13, उदयपुर (Udaipur) में 06 और बीकानेर (Bikaner) में 06, कोटा (Kota) और भरतपुर (Bharatpur) में 4-4 तथा अजमेर (Ajmer) में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आयोग जल्द परीक्षा केंद्रों पर सामग्री भेजेगा। सुरक्षा और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित पुलिस और जिला प्रशासन को पत्र भेजे हैं।
फैक्ट फाइल…आरएएस परीक्षा-2018
23 अक्टूबर 2018 को घोषित आरएएस प्रारंभिक परिणाम के तहत अभ्यर्थी-15044 (नॉन टीएसपी), 571 (टीएसपी)
13 दिसंबर 2018 को घोषित परिणाम के तहत अभ्यर्थी-7145
20 दिसंबर 2018 को घोषित परिणाम के तहत अभ्यर्थी 105
31 मई 2019 को घोषित परिणाम के तहत अभ्यर्थी-119

Hindi News / Ajmer / RAS MAINS EXAM 2019 : जयपुर में बनाए सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो