अजमेर

Pushkar Fair : जी न हीं, यह फिल्म स्टार की वैनिटी वैन नहीं, जानें क्या माजरा

Pushkar Fair : पुष्कर मेले में आई वैनिटी वैन सभी के आकर्षण केंद्र बनी हुईं हैं। यह यह फिल्म स्टार की वैनिटी वैन नहीं है। यह अश्वों की वैनिटी वैन है। जीहां, पंजाब के अश्वपालकों ने अपने अश्वों के लिए एसीयुक्त वैनिटी वैनन तैयार की है। यह जानकर कैसा लगा।

अजमेरNov 11, 2024 / 02:28 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Pushkar Fair : कमाल है। पुष्कर मेले में आई वैनिटी वैन को देखकर सब चौंक गए। सबको लगा कि मेले में कोई बालीवुड मशहूर हस्ती आई है। पर वैनिटी वैन में जानकर वह उपस्थित सभी हैरान रह गए। क्योंकि यह वैनिटी वैन मशहूर सितारों के लिए नहीं यह अश्वों की वैनिटी वैन है। जीहां, अजमेर में पशुपालक गायों-बछड़ों, अश्वों, ऊंटों और अन्य पशुओं को अक्सर ट्रकों-जीपों में लादकर एक से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं। ऐसे वाहनों में न उनके लिए सुविधाएं न हवा-पानी के इंतजाम होते हैं। लेकिन पंजाब के अश्वपालकों ने लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक सुविधायुक्त वैनिटी वैन तैयार की है। इसमें हवा के लिए एसी-पंखे और ऑटोमेटिक पट्टी लगाई गई है, ताकि अश्वों को चढऩे-उतरने में परेशानी नहीं हो।

सुविधा के लिए बनाया एसी वैनिटी वैन

पुष्कर मेले में पंजाब से आए सिमरजीत सिंह ने बताया कि वे अक्सर अश्वों, ऊंटों और अन्य पशुओं को ट्रक-जीप-मिनी ट्रक में लादकर ले जाते देखते थे। यह देखकर उन्हें पशुओं के साथ क्रूरता का एहसास होता था। यही सोचकर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर अत्याधुनिक वैनिटी वैन तैयार की।
यह भी पढ़ें

पुष्कर मेला में आया अनोखा घोड़ा, कीमत सुनकर उड़ गए लोगों के होश, See Video

दो अश्वों के लिए सुविधा

सिमरजीत सिंह ने बताया कि वैनिटी वैन में दो अश्वों को रखा जा सकता है। इसमें एसी, पंखे और लाइट भी लगाए गए हैं। ताकि अश्वों को गर्मी का एहसास ना हो। इसमें अश्व खड़े अथवा बैठकर जा सकते हैं। वैन को ट्रक-जीप या ट्रेक्टर के साथ जोड़कर कहीं भी ले जाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

PM Vidyalakshmi Scheme : राजस्थान के सिर्फ इन 11 संस्थानों के छात्र-छात्राओं को ही मिलेगा Loan, जानें क्या है वजह

पर्यटकों के लिए मूविंग रूम

पर्यटकों की सुविधार्थ मूविंग रूम भी तैयार किया है। इसमें दो लोगों के सोने-बैठने के लिए बिस्तर, पंखे लगाए गए हैं। साथ में छोटा किचन भी रखा गया है। किचन में छोटा फ्रिज, वॉशबेसिन भी है। इस मूविंग रूम को किसी भी वाहन से जोड़कर मेलों, रेतीले धोरों, पहाड़ों, वन्य जीव अभ्यारण्य और समुद्र किनारे ले जाया जा सकता है। होटल, गेस्ट हाउस अथवा सराय में रुकने के लिए जगह नहीं मिलने पर यह उपयोगी साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ड्राइपोर्ट की भारी कमी, कंटेनर के बढ़ते भाड़े से निर्यातक परेशान

#पुष्कर मेला में अब तक

चितलापाक्कम झील पर बने जनसुविधा पर ताला, खोलने की मांग

तत्काल टिकट बुकिंग के समय हैंग हो रहे हैं IRCTC पोर्टल और ऐप

पुष्कर मेले में पहुंची पुंगनूर गाय, गोद में भी उठाकर कर सकते हैं दुलार, पीएम मोदी के इस वीडियो से आई थी पहली बार सुर्खियों में

Pushkar Mela 2024: मिलिए भैंसा अनमोल से, दिन में दो बार चाहिए स्मूद मसाज, 1500 के खाता है हर दिन ड्राई फ्रूट्स, 23 करोड़ है कीमत

Pushkar Mela 2024: देवउठनी एकादशी पर पुष्कर में बढ़ी रौनक, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई सरोवर में डुबकी

Pushkar Fair : जी न हीं, यह फिल्म स्टार की वैनिटी वैन नहीं, जानें क्या माजरा

घूम आएं इस हफ्ते राजस्थान का Pushkar Mela 2024, एक नहीं दो नहीं, इतनी सारी खास चीजें मिलेंगी यहां

Pushkar Mela 2024: विदेशी मेहमानों को रास आ रही थार की हॉर्स राइडिंग, उदयपुर से घुड़सवारी करते पहुंचे पुष्कर

Pushkar Fair 2024: पुष्कर में विदेशी सैलानियों को भा रही राजस्थानी चाय

Hindi News / Ajmer / Pushkar Fair : जी न हीं, यह फिल्म स्टार की वैनिटी वैन नहीं, जानें क्या माजरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.