सुविधा के लिए बनाया एसी वैनिटी वैन
पुष्कर मेले में पंजाब से आए सिमरजीत सिंह ने बताया कि वे अक्सर अश्वों, ऊंटों और अन्य पशुओं को ट्रक-जीप-मिनी ट्रक में लादकर ले जाते देखते थे। यह देखकर उन्हें पशुओं के साथ क्रूरता का एहसास होता था। यही सोचकर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर अत्याधुनिक वैनिटी वैन तैयार की। यह भी पढ़ें
पुष्कर मेला में आया अनोखा घोड़ा, कीमत सुनकर उड़ गए लोगों के होश, See Video
दो अश्वों के लिए सुविधा
सिमरजीत सिंह ने बताया कि वैनिटी वैन में दो अश्वों को रखा जा सकता है। इसमें एसी, पंखे और लाइट भी लगाए गए हैं। ताकि अश्वों को गर्मी का एहसास ना हो। इसमें अश्व खड़े अथवा बैठकर जा सकते हैं। वैन को ट्रक-जीप या ट्रेक्टर के साथ जोड़कर कहीं भी ले जाया जा सकता है। यह भी पढ़ें