साल दर साल घटी पॉजिटिविटी रेट
कोरोना की आक्रामकता भी कम, सिर्फ लक्षण व गले तक संक्रमण के ही केस
अजमेर•May 04, 2023 / 03:18 pm•
CP
साल दर साल घटी पॉजिटिविटी रेट
अजमेर. कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटने के साथ ही साल दर साल पॉजिटिविटी रेट भी घट रही है। जिस तेजी से शुरूआती दो साल में पॉजिटिविटी दर बढ़ी अब वह काफी ढलान पर है। वर्तमान में पॉजिटिविटी दर 3.45 प्रतिशत ही है।
अजमेर जिले में कोरोना संक्रमण के केस तो लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन चार साल के मुकाबले पॉजिटिविटी रेट कम हुई है। वर्ष 2023 में करीब 16214 सैंपल में से मात्र 560 पॉजिटिव केस आए हैं, इनमें मौत का आंकाड़ा 2 ही है, जबकि वर्ष 2022 में पॉजिटिविटी रेट 6.73 थी एवं वर्ष 2021 में 5.09 एवं वर्ष 2021 में यह 6.90 थी।
मौतों के आंकड़े इस बार बहुत कम
कोरोना से होने वाली मौतें भी पिछले चार साल के मुकाबले बहुत कम हुई हैं। जो हुई हैं उनमें भी किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीडि़त ही शामिल हैं।
वैक्सीनेशन का असर
वैक्सीनेशन के चलते कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ फेफड़ों में संक्रमण के मामले नहीं के बराबर आ रहे हैं। वर्तमान में सिर्फ गले में संक्रमण के ही केस अब तक आए हैं।
Hindi News / Ajmer / साल दर साल घटी पॉजिटिविटी रेट