डीन प्रो. शिवदयाल सिंह, प्रो. प्रवीण माथुर, प्रो. अरविंद पारीक, प्रो. आशीष भटनागर, प्रो. मोनिका भटनागर, प्रो. सुब्रतो दत्ता, उप कुलसचिव आर. के. व्यास, डॉ. पी. सी. पंकज, सहायक कुलसचिव डॉ. डी.एस.चौहान, डॉ. तपेश्वर कुमार, डॉ. विनोद जैन, उद्यान निरीक्षक राजेंद्र तिवारी, दुर्गेश भारद्वाज, डॉ. राजू शर्मा सहित अन्य कर्मचारियों ने नीम, करंज और अन्य पौधे लगाए। स्टाफ ने हरियाली फैलाने और पौधों की सार-संभाल, पानी के बंदेाबस्त और उचित संरक्षण का संकल्प लिया।
जिले भर में मानसून की सक्रियता और बरसात के दौरान हरयाळो राजस्थान अभियान चलाया जाएगा। इसमें सरकारी और निजी कॉलेज, स्कूल, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, विभिन्न सरकारी महकमे और सामाजिक संस्थाओं-संगठनों के प्रतिनिध अपनी भागीदारी निभाएंगे। संस्थाएं भी पत्रिका की इस मुहिम में जुडकऱ सहयोग दे सकेंगी। शहरी अथवा ग्रामीण इलाकों में पौधरोपण करा सकेंगी।