राजीव आवास योजना अजमेर में स्वीकृत पायलट प्रोजेक्ट के तहत अम्बेडकर नगर,पसंद नगर एवं ईदगाह बस्ती में आवास निर्माण होना था। कार्य स्वीकृत होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरु ही नहीं हो सका। परियोजना की स्वीकृत राशि 85.11 करोड़ में से 6 करोड़ 49 लाख 68 हजार (केन्द्राश एवं राज्यांश) जो अजमेर विकास प्राधिकरण को प्राप्त हुई थी,इसकी डीपीआर को डी-सेंक्शन करवाते हुए प्राप्त राशि ब्याज सहित 7 करोड़ 66 लाख 88 हजार 265 रुपए लौटा दिया गया।
रूडसिको के अनुसार राजीव आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों का आवंटन व भौतिक कब्जा लाभार्थियों को नहीं दिए जाने के कारण उन योजनाओं में व्यय राशि का उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत हाल ही में स्वीकृत/ प्रस्तावित अन्य परियोजनाएं भी प्रभावित होंगी अर्थात इन स्वीकृत/ प्रस्तावित योजनाओं में केन्द्र सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुदान राशि अथवा नई योनजनाओं की स्वीकृति में बाधा आना स्वाभाविक है। इसके लिए आवासों का आवंटन व कब्जा पत्र तत्काल दिया जाना सुनिश्चित करें।