यूं ही कट जाएगा सफर… माहेश्वरी छात्रावास में आयोजन के दौरान पेरेन्टस तुझको ना देखू तो…, यूं ही कट जाएगा सफर…, हवा हवाई…, एक दूसरे से करते है…आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। अभिभावकों को बेस्ट सिंगर, बेस्ट डांस व बेस्ट ड्रामा में पुरुस्कार दिया गया। इसमें डिम्पल मालू, अशोक साहू, पायल वर्मा, सुमन कंवर, नीलम, आशीष झंवर, मीनू व पंकज साहू को सम्मानित किया गया।
बच्चों को फैशन शो में देवयानी शर्मा, तृप्ती जोशी, समीक्षा कंवर,हृदयाशी साहू, रेहाना दयाल, अनाया मालू, हर्षवर्धन वाधवानी, दरवेशसिंह को कांन्फिडेंट चाइल्ड एवं स्मार्ट चाईल्ड अवार्ड दिया गया। स्क्रेप बुक तैयार १३६ अभिभावकों ने स्क्रेप बुक तैयार की। इसमें प्ले ग्रुप की डॉ. विभा. डॉ. अंकुजर बीजावत को बेस्ट स्क्रेप का अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर प्रियंका खण्डेलवाल, अल्का माहेश्वरी, गिरीराज सोलंकी, भाविका वासवानी सहित अन्य उपस्थित रहे। मंच संचालन पूजा कांजानी ने किया। राजश्री माहेश्वरी ने सभी का आभार जताया।