scriptcatwalk with children बच्चों के साथ कैटवॉक पर इठलाई मम्मी | Mummy's awesome catwalk with children | Patrika News
अजमेर

catwalk with children बच्चों के साथ कैटवॉक पर इठलाई मम्मी

ब्यावर में पेरेन्टस अवार्ड व बच्चों का फैशन-शो : गृहणियों के अभिनय को देख दर्शक हुए अचम्भित,छिपी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन

अजमेरFeb 16, 2020 / 01:24 am

suresh bharti

catwalk with children बच्चों के साथ कैटवॉक पर इठलाई मम्मी

catwalk with children बच्चों के साथ कैटवॉक पर इठलाई मम्मी

ajmer अजमेर. ब्यावर के प्रतापनगर स्थित गोकुल किड्स केयर प्ले स्कू ल की ओर से पेरेन्टस अवार्ड व बच्चों का फैशन-शो का शानदार आयोजन हुआ। घर-परिवार का काम संभालने वाली गृहणियां जब कैटवॉक पर उतरी तो दर्शक अचम्भित रह गए। किसी को विश्वास ही नहीं हुआ कि यह महिलाएं अप्रशिक्षित है। कैटवॉक के दौरान महिलाओं के हाव-भाव,वस्त्र चयन व स्वाभाविक मुस्कान बेहतर रहा।
यूं ही कट जाएगा सफर…

माहेश्वरी छात्रावास में आयोजन के दौरान पेरेन्टस तुझको ना देखू तो…, यूं ही कट जाएगा सफर…, हवा हवाई…, एक दूसरे से करते है…आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। अभिभावकों को बेस्ट सिंगर, बेस्ट डांस व बेस्ट ड्रामा में पुरुस्कार दिया गया। इसमें डिम्पल मालू, अशोक साहू, पायल वर्मा, सुमन कंवर, नीलम, आशीष झंवर, मीनू व पंकज साहू को सम्मानित किया गया।
बच्चों को फैशन शो में देवयानी शर्मा, तृप्ती जोशी, समीक्षा कंवर,हृदयाशी साहू, रेहाना दयाल, अनाया मालू, हर्षवर्धन वाधवानी, दरवेशसिंह को कांन्फिडेंट चाइल्ड एवं स्मार्ट चाईल्ड अवार्ड दिया गया।

स्क्रेप बुक तैयार

१३६ अभिभावकों ने स्क्रेप बुक तैयार की। इसमें प्ले ग्रुप की डॉ. विभा. डॉ. अंकुजर बीजावत को बेस्ट स्क्रेप का अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर प्रियंका खण्डेलवाल, अल्का माहेश्वरी, गिरीराज सोलंकी, भाविका वासवानी सहित अन्य उपस्थित रहे। मंच संचालन पूजा कांजानी ने किया। राजश्री माहेश्वरी ने सभी का आभार जताया।

Hindi News / Ajmer / catwalk with children बच्चों के साथ कैटवॉक पर इठलाई मम्मी

ट्रेंडिंग वीडियो