scriptअजमेर संसदीय क्षेत्र : रेल सेवाओं में वृद्धि को लेकर सांसद चौधरी के प्रयासों में तेजी | MP Choudhary's efforts to increase rail services speed up | Patrika News
अजमेर

अजमेर संसदीय क्षेत्र : रेल सेवाओं में वृद्धि को लेकर सांसद चौधरी के प्रयासों में तेजी

सांसद चौधरी ने ट्रेनों के ठहराव, विस्तार व अन्य सुविधाओं को लेकर बनाया दबाव, केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद किया मंथन,रेल बजट पेश करने के बाद मंत्री पीयूष गोयल से संवाद,चुनावी वादों को दिया हवाला

अजमेरFeb 08, 2020 / 02:23 am

suresh bharti

अजमेर संसदीय क्षेत्र : रेल सेवाओं में वृद्धि को लेकर सांसद चौधरी के प्रयासों में तेजी

अजमेर संसदीय क्षेत्र : रेल सेवाओं में वृद्धि को लेकर सांसद चौधरी के प्रयासों में तेजी

अजमेर. सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर संसदीय क्षेत्र को अधिक से अधिक रेल सेवाएं दिलाने के प्रयासों में तेजी ला दी है। इसके लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल से संवाद कर दबाव बनाया है। साथ में पत्र भी लिखा है। इससे पहले सांसद चौधरी ने प्रदेश की रेल सुविधाओं संबधी मामलों की लोकसभा में आयोजित बैठक में अजमेर संसदीय क्षेत्र की प्रमुख रेल संबधी मांगों व सुविधाओं के विस्तार पर ध्यानाकर्षण किया।
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं रेलवे बोर्ड के उच्चाधिकारियों के समक्ष रेलवे से जुड़े अजमेर संसदीय क्षेत्र के मसलों पर चर्चा की थी। रेल बजट पेश होने के बाद सांसद चौधरी ने अजमेर के नफा-नुकसान का आंकलन कर रेलमंत्री पर दबाव बनाया है।
चौधरी ने किशनगढ़ स्थित रेलवे पुल संख्या 293 पर नवीन ब्लॉक डालकर अंडरपास निर्माण एवं पुराने बस स्टेण्ड के पीछ,े राम मंदिर वाली गली को मालियों की ढाणी से जोडक़र रेलवे लाइन पर नवीन फ ुट ओवरपाथ निर्माण तथा पुराने रेलवे स्टेशन परिसर पर प्रस्तावित नवीन अण्डरपास निर्माण की मांग की है। साथ में विजयनगर स्थित रेलवे स्टेशन के पास गुलाबपुरा रोड की तरफ रेलवे फ ाटक पर नवीन अण्डरपास निर्माण, नसीराबाद स्थित ब्यावर मार्ग पर रेलवे स्टेशन के समीप अजमेर छोर स्थित समपार फ ाटक संख्या 18-बी पर ओवरब्रिज निर्माण की वित्तीय स्वीकृति जारी करने का अनुरोध किया है।
अंडरपास व ओएवरब्रिज निर्माण हो जल्द

अजमेर संसदीय क्षेत्र के अधीन फ्रे ट कोरिडोर योजना के तहत निर्मित एवं निर्माणाधीन समस्त अण्डरपासों को रेलवे लाइन के दोनों तरफ से कवर कर इनमें वर्षा के पानी के स्थायी निकासी की सुव्यवस्था कराने पर जोर दिया। साथ में किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 02 एक्सेलेटर लगाने, एटीएम बूथ, पर्याप्त कैंटिन व सुलभ शौचालय निर्माण के साथ-साथ एक और प्लेटफ ार्म बनाने की मांग की है। साथ ही किशनगढ़ स्थित नवीन रेलवे स्टेशन के आगे फ रासिया फ ाटक के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज को शीघ्र पूर्ण कर आवाजाही प्रारम्भ कराने तथा अजमेर की तरफ से किशनगढ़ में प्रवेश के लिए स्वीकृत एवं प्रस्तावित अण्डरपास का अविलम्ब निर्माण प्रारम्भ कराने की मांग की।
इसी प्रकार विजयनगर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस चौकी स्वीकृत कराने, केकड़ी में रेलवे आरक्षण की सुविधा पोस्ट ऑफि स अथवा अन्य संसाधन के माध्यम से शुरू कराने का आग्रह किया।

ट्रेनों का हो ठहराव
सांसद चौधरी ने अजमेर से कोटा वाया नसीराबाद, केकड़ी, देवली होते हुए नवीन रेल मार्ग, पुष्कर-मेड़ता नवीन रेल मार्ग एवं किशनगढ़-परबतसर नवीन रेल मार्ग पर बजट आवंटन कराने का अनुरोध किया। साथ ही किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12915 -12916 आश्रम एक्सप्रेस (नई दिल्ली-अहमदाबाद), ट्रेन संख्या 12547 -12548 ( आगरा फ ोर्ट-अहमदाबाद), ट्रेन संख्या 12215 -12216 गरीब रथ (नई दिल्ली-बान्द्रा) , ट्रेन संख्या 15715 -15716 गरीब नवाज एक्स. (अजमेर-किशनगंज) , ट्रेन संख्या 12451 -12452 (चण्डीगढ़-बान्द्रा), ट्रेन संख्या 19269 -19270 मोतीहारी एक्सप्रेस (पोरबन्दर-मुजफ्फ रपुर), ट्रेन संख्या 22987-22988 अजमेर-आगरा फ ोर्ट सुपरफ ास्ट का ठहराव स्वीकृत कराने का आग्रह किया। इसी प्रकार विजयनगर स्टेशन पर भी ट्रेन संख्या 19665-19666 खुजराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19603-19604 अजमेर -रामेश्वरम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12719-12720 अजमेर-हैदराबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22985-22987 उदयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत कराने की मांग रखी।

Hindi News / Ajmer / अजमेर संसदीय क्षेत्र : रेल सेवाओं में वृद्धि को लेकर सांसद चौधरी के प्रयासों में तेजी

ट्रेंडिंग वीडियो