यूजीसी के शिक्षक भर्ती नियमों में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल्स (journal)की सूची के अनुरूप शिक्षकों के रिसर्च पेपर, पीएचडी/नेट, स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) स्तर पर संबंधित विषय में प्राप्तांक जैसी अनिवार्यता लागू की गई है। ऐसे में कई कई आवेदकों के गुणवत्ताविहीन रिसर्च पेपर (research paper), स्नातक-स्नातकोत्तर स्तर पर तृतीय श्रेणी अंक ही मिले। इसके चलते पदों पर साक्षात्कार कराने योग्य आवेदकों का टोटा हो गया।
केंद्र स्तर पर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (10 प्रतिशत)और प्रदेश स्तर पर अति पिछड़ा वर्ग (5 प्रतिशत)आरक्षण लागू हो चुका है। विश्वविद्यालय ने तीन वर्ष पूर्व आवेदन (application) भरवाए थे। ऐसे में उसे भर्तियों को दोनों वर्गों के आरक्षण अनुरूप परीक्षण (re examine) कराना होगा। साथ ही नए सिरे से इन दोनों वर्गों के अभ्यर्थियों से भी आवेदन मांगने होंगे।
प्रोफेसर-इकोनॉमिक्स, प्योर एन्ड एप्लाइड केमिस्ट्री
रीडर-बॉटनी (2), इकोनॉमिक्स (1), भूगोल (1), इतिहास (2), गणित (१), राजनीति विज्ञान (2), प्योर एन्ड एप्लाइड केमिस्ट्री (1), समाजशास्त्र (१), जूलॉजी (२)लेक्चरर-कम्प्यूटर एप्लीकेशन (1), भूगोल (1), प्योर एन्ड एप्लाइड केमिस्ट्री (1), समाजशास्त्र (1), जूलॉजी (1)
इतिहास, राजनीति विज्ञान, रिमोट सेंसिंग, पत्रकारिता एवं जनसंचार, हिंदी, लॉ 2020 में रिक्त होंगे ये पदकॉमर्स, पॉप्यूलेशन स्टडीज
शक्षकों की भर्तियां कराई जानी हैं। एमबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण सहित अन्य पहलुओं पर विचार करना जरूरी होगा। इसके बाद ही कवायद शुरू हो पाएगी।
प्रो. आर. पी. सिंह, कुलपति महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय